Delhi NCR Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 738 नए मामले, जानें नोएडा और गुरुग्राम का हाल
राजधानी में शनिवार को कोरोना के 738 नए मामले आए और एक मरीज की मौत हो गई। जबकि 24 घंटे में संक्रमण दर 4.47 प्रतिशत से बढ़कर 5.04 प्रतिशत हो गई है। 575 मरीज ठीक हुए। संक्रमण दर में बढ़ोत्तरी के कारण नए मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है।
By Prateek KumarEdited By: Updated: Sat, 23 Jul 2022 09:18 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी में शनिवार को कोरोना के 738 नए मामले आए और एक मरीज की मौत हो गई। जबकि 24 घंटे में संक्रमण दर 4.47 प्रतिशत से बढ़कर 5.04 प्रतिशत हो गई है। 575 मरीज ठीक हुए। संक्रमण दर में बढ़ोत्तरी के कारण नए मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है। जबकि इससे पहले कोरोना के 712 नए मामले आए थे।
वहीं 24 घंटे में कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई। दिल्ली में इस माह अब तक कोरोना के कुल 12,889 मामले आ चुके हैं। इसके अलावा 23 दिनों में 38 मरीजों की मौत हो चुकी है। मौजूदा समय में कोरोना के 2489 सक्रिय मरीज हैं। जिसमें से 128 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से पांच मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर और 27 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर हैं। कंटेनमेंट जोन की संख्या 187 है।
नोएडा में कोरोना का हाल
वहीं नोएडा जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी है। शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 70 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें 48 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। जिले में कोरोना के सक्रिय संक्रमित बढ़कर 370 हो गए हैं। जिला डिप्टी सर्विलांस अधिकारी डा.मनोज कुशवाहा का कहना है कि बीते 24 घंटे में संक्रमित मिले मरीजों में सात स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। राहत यह कि कोई मौत नहीं हुई है। अस्पताल में भर्ती संक्रमितों की हालत स्थिर है। किसी भी को भी आक्सीजन सपोर्ट पर रखने की जरूरत नहीं है।
गुरुग्राम में कोरोना का हाल
इधर गुरुग्राम का भी कमोबेश यही हाल रहा। डाक्टरों का कहना सही है कि कोरोना संक्रमण अब जीवन का हिस्सा बन गया है। यह सही है कि टीकाकरण होने के कारण कोरोना संक्रमित मरीज अधिक गंभीर बीमार नहीं हो रहे हैं, लेकिन संक्रमित मरीजों की संख्या मिलना जारी है। इस माह 4116 नए मरीज मिले हैं और 4465 स्वस्थ हुए। एक मरीज की मृत्यु हुई है। शनिवार को 208 नए मरीज मिले हैं और 144 स्वस्थ हुए। संक्रमण दर 5.53 दर्ज की गई। जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 774 है और 759 होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं।गुरुग्राम में स्वास्थ्य विभाग 32,67,881 लोगों की कोरोना जांच कर चुकी है। इसमें 2,86,891 मरीज मिले हैं और 2,85,107 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में 1010 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।