Move to Jagran APP

NCR में लापता बच्चे का पोस्टर लगा रहे पिता को मिला बेटे का शव, जानें- पूरा मामला

पुलिस के अनुसार मामला हत्या कर बच्चे के शव को नाले में फेंकने का लग रहा है। 26 अक्टूबर की शाम घर के बाहर छोटे भाई के साथ खेल रहा था। छोटे भाई के घर आने के बाद लापता हो गया था।

By Amit SinghEdited By: Updated: Sun, 28 Oct 2018 02:55 PM (IST)
Hero Image
NCR में लापता बच्चे का पोस्टर लगा रहे पिता को मिला बेटे का शव, जानें- पूरा मामला
गाजियाबाद, जेएनएन। दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में कवि नगर थाना इलाके के बम्हैटा स्थित एक नाले से आठ साल के बच्चे का शव मिला है। बच्चा दो दिन से घर से लापता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।

कवि नगर थाना प्रभारी रोजन त्यागी ने बताया कि शव की पहचान आठ साल के नितेश के रूप में हुई है। वह परिवार के साथ छपरौला के श्रीराम एंक्लेव में रहता था और दूसरी क्लास का छात्र था। उसके पिता नवल दास ने बताया कि 26 अक्टूबर की शाम करीब चार बजे वह घर के बाहर अपने छोटे भाई विवेक के साथ खेल रहा था।

खेलने के बाद उसने विवेक को घर भेजकर कहा कि वह बाद में आएगा। पिता नवल के मुताबिक वह पूर्व में घर के पास ही किराए पर रहते थे। नितेश अपने भाई को वहीं जाने के लिए कह रहा था। काफी देर तक नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इसके बाद वह नोएडा में शिकायत करने पहुंचे तो पुलिस ने कवि नगर थाने का मामला बताकर टरका दिया।

पिता नवल के मुताबिक, रविवार सुबह वह खुद बम्हैटा में अपने लापता बेटे के पोस्टर लगा रहे थे। इसी दौरान किसी ने बताया कि एक बच्चे का शव नाले में पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवाया तो उसकी पहचान नितेश के रूप में हुई।

कविनगर थाना प्रभारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या कर बच्चे के शव को नाले में फेंकने का लग रहा है। हालांकि पीएम रिपोर्ट से ही मौत के कारण स्पष्ट होंगे। परिजनों से पूछताछ के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर एफआइआर दर्ज कर मामले में आगे की जांच की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।