Move to Jagran APP

Delhi Coronavirus News Update: कोरोना संक्रमण दर एक फीसद के नीचे, 24 घंटे में सामने आए 871 नए मामले

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की दर भी घटकर 0.99 फीसद हो गई। संक्रमण दर में लगातार गिरावट से 24 घंटे में 871 नए मामले सामने आए। वहीं पिछले 24 घंटे में 87861 सैंपल की जांच हुई। उधर इसी के साथ ही 1585 मरीज ठीक भी हुए।

By JP YadavEdited By: Updated: Thu, 24 Dec 2020 10:07 AM (IST)
Hero Image
सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर 8003 हो गई है।
नई दिल्ली [राहुल चौहान]। राजधानी दिल्ली में लगातार चौथे बुधवार को 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के एक हजार से कम नए मामले सामने आए। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण  की दर भी घटकर 0.99 फीसद हो गई। संक्रमण दर में लगातार गिरावट से 24 घंटे में 871 नए मामले सामने आए। वहीं, पिछले 24 घंटे में 87,861 सैंपल की जांच हुई। उधर, इसी के साथ ही 15,85 मरीज ठीक भी हुए, जबकि 24 घंटे के दौरान 18 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर 8003 हो गई है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में अब तक कोरोना के कुल छह लाख 19 हजार 618 मामले सामने आए हैं। इनमें से छह लाख एक हजार 268 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। मौजूदा समय में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.03 फीसद हो गई है। वहीं, मृतकों की कुल संख्या 10,347 हो गई है। मौजूदा समय में 2866 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। 92 मरीज कोविड केयर सेंटर में व 19 मरीज कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती हैं। वहीं 4155 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अब तक कुल 80 लाख 33 हजार 54 सैंपल की जांच हो चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 45,816 सैंपल की आरटीपीसीआर व 42,045 सैंपल की एंटीजन जांच की गई है। जिसमें से कुल 0.99 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए। इसके साथ ही दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या घटकर 5501 रह गई है। 

बता दें कि दिल्ली में पिछले महीने कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ी थी। एक समय तो 24 घंटे के दौरान 8000 से अधिक मामले सामने आने लगे थे। फिर इसके बाद एंटीजन के साथ आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या बढ़ने से अब इसमें कमी आई है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।