एनसीआर में कोरोना का कहर, दिल्ली में 7745 नए केस मिले तो गुरुग्राम में सामने आए 964 मरीज
रविवार को 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 7745 नए मामले सामने आए हैं तो हरियाणा के गुरुग्राम में रविवार को सर्वाधिक 964 नए मरीज मिले है। दोनों ही शहरों में कोरोना के मरीजों के मिलने का यह नया रिकॉर्ड है।
By JP YadavEdited By: Updated: Mon, 09 Nov 2020 08:56 AM (IST)
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले नए-नए रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। ताजा मामले में रविवार को 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 7745 नए मामले सामने आए हैं। यह पहली बार है कि जब दिल्ली में एक दिन में इतनी ज्यादा संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं। वहीं, दिल्ली से सटे गुरुग्राम में रविवार को सर्वाधिक 964 नए मरीज मिले। गुरुग्राम में कोरोना के मरीजों का यह नया रिकॉर्ड है।
8 दिन में आए 51,823 मामले दिल्ली में जिस तरह से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, उससे हाल फिलहाल राहत की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। स्थिति यह है कि पिछले आठ दिनों में ही कोरोना के 51,823 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इन आठ दिनों में 478 मरीजों की मौत हुई है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी में कोरोना के अब तक कुल चार लाख 38 हजार 529 मामले आ चुके हैं। जिसमें से तीन लाख 89 हजार 683 मरीज ठीक हो चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की दर अभी 88.86 फीसद है। मृतकों की संख्या बढ़कर 6,989 पहुंच गई है। मौजूदा समय में मृत्यु दर 1.59 फीसद है। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 41,857 हो गई है। इनमें 8,072 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। कोविड केयर सेंटर में 1,002 व कोविड हेल्थ सेंटर में 315 मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा 24,723 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।
उधर, कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर दिल्ली के साथ एनसीआर के शहरों गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बुरा हाल है। जहां रविवार को गाजियाबाद में 223 कोरोना के नए केस सामने आए तो पड़ोसी जिले गौतमबुद्धनगर में कोरोना के 139 मरीज सामने आए। उधर, गुरुग्राम में रविवार को सर्वाधिक 964 नए मरीज मिले। वहीं, दो लोगों की मौत भी हो गई। उधर, फरीदाबाद में 390 कोरोना के मामले मिले हैं।
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।