तन पर वर्दी पहने कॉन्स्टेबल की टूट गई सांसें, दो की मौत; मंजर देख कांप उठी लोगों की रूह
Delhi DTC Bus Accident दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में एक अनियंत्रित डीटीसी बस ने दो लोगों को टक्कर मार दी जिससे दिल्ली पुलिस के एक कॉन्स्टेबल समेत दो लोगों की जान चली गई। इस दर्दनाक हादसे में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है। पुलिस ने डीटीसी बस के चालक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही इस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi DTC Bus Accident उत्तरी जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में अनियंत्रित डीटीसी बस ने दो लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल समेत दो लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि हादसा इतना भयंकर था कि मंजर देखकर लोगों की रूह कांप गई। उधर, दोनों मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया गया कि इस दर्दनाक हादसे के बाद दोनों घायलों को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। डीटीसी बस के चालक की पहचान गाजीपुर निवासी विनोद कुमार के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
तेज रफ्तार में थी डीटीसी बस
(हादसे में जान गंवाने वाले सिपाही का फाइल फोटो। जागरण फोटो)उत्तरी जिले के उपायुक्त राजा बांठिया ने बताया कि बस ब्रेकडाउन की स्थिति में थी। सोमवार रात की साढ़े दस बजे रिंग रोड पर मोनेस्ट्री के पास डीटीसी की तेज रफ्तार बस सड़क पर लगे यूनीपोल से टकराई, जिससे यूनीपोल (विज्ञापन बोर्ड) सड़क पर जा गिरा।
इसके बाद बस ने एक व्यक्ति और सिविल लाइंस थाने में तैनात कांस्टेबल को टक्कर मारी और डिवाइडर पर जा चढ़ गई। हादसे के समय बस में ड्राइवर के साथ डीटीसी के एक डीओ को छोड़कर बस में कोई यात्री सवार नहीं था।दिल्ली पुलिस ने आगे बताया कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। हादसे की सूचना मिलने पर फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मुआयना किया।वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले पुलिस कांस्टेबल विक्टर जून 2023 से सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में तैनात थे। वे रात की पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे और पीसीआर की बाइक पर सवार थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।