शार्ट सर्किट से फैली आग, ऊपर रहने वाले आठ परिवार को मिली नई जिंदगी
साईं सदन अपार्टमेंट में एक फ्लैट में आग लग गई। जिससे ऊपर की मंजिल पर रहने वाले आठ परिवार फंस गए।
गाजियाबाद [ जेएनएन ] । शालीमार गार्डन के जनकपुरी स्थित साईं सदन अपार्टमेंट में शुक्रवार को एक फ्लैट में आग लग गई। आग सीढिय़ों के पास फैल गई, जिससे ऊपर की मंजिल पर रहने वाले आठ परिवार फंस गए। घर में धुआं भरने से कोहराम मच गया। लोग छत पर भाग गए। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।
सुरेंद्र शाही जनकपुरी के प्लाट नंबर सी-344 साईं सदन अपार्टमेंट के प्रथम तल पर रहते हैं। अपार्टमेंट पांच मंजिला है। सुरेंद्र गाजियाबाद के एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्यरत हैं। सुबह वह फ्लैट में ताला बंद कर दफ्तर चले गए थे। करीब 10:45 बजे फ्लैट में आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे फ्लैट और सीढिय़ों में फैल गई।
इससे ऊपर की अन्य मंजिल पर रहने वाले आठ परिवार फंस गए। ऊपर के फ्लैटों में धुआं भरने से लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। लोग छत की तरफ भागे।
फायरकर्मियों ने लोगों को सुरक्षित निकाला
आग लगने के बाद ऊपर की मंजिल पर रहने वाली सीमा, किरण सिंह, प्रीति, सोनम, बच्ची आराध्या, बच्चा चेतन, मंजू, सुधीर, ममता, मीना और बिंदू फंस गए। फायरमैन धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सबसे पहले सीढिय़ों पर लगी आग को बुझाया गया।
इसके बाद लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। फ्लैट में रखी फ्रीज, वाशिंग मशीन, इन्वर्टर, टीवी, 60 हजार रुपये व अन्य सामान जलकर राख हो गया।
नहीं थे अग्निशमन उपकरण, भेजा जाएगा नोटिससाहिबाबाद एफएसओ अबुल अब्बास हुसैन ने बताया कि मंदिर में जल रहे दिये या शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। मौके पर दो दमकल भेजी गई थीं। अपार्टमेंट में आग बुझाने के कोई उपकरण नहीं मिले हैं। अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर दुकानें है। ऊपर की चार मंजिलों पर लोग रहते हैं। अपार्टमेंट के बिल्डर को नोटिस भेजकर कार्रवाई की जाएगी।