Move to Jagran APP

नोएडा में कार में अगवा कर छात्र से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपित गिरफ्तार

नोएडा में दिनदहाड़े एक छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है। जानकारी मिलने पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Sun, 05 May 2019 02:21 PM (IST)
Hero Image
नोएडा में कार में अगवा कर छात्र से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपित गिरफ्तार
नोएडा, जेएनएन। सेक्टर-127 में कार अकेली बैठी बीकॉम छात्रा को नशे में धुत मैकेनिक ने अपहरण कर दुष्कर्म करने की कोशिश की। वारदात के दौरान छात्रा के तीन दोस्त पास में स्थित एक दुकान से सामान लेने चले गए थे। छात्र के शोर मचाने पर उन्होंने उसका पीछा किया और पुलिस को सूचना दी।

छात्रा के अपहरण की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एसएसपी वैभव कृष्ण समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटना स्थल पहुंचे। पुलिस ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर घेराबंदी कर कुछ देर बाद आरोपित को दबोच कर छात्र को मुक्त करा लिया। छात्र को सकुशल बरामद होने से पुलिस ने राहत की सांस ली है।
मूलरूप से कानपुर निवासी छात्रा सेक्टर-144 में रहती है। वह यहां एक विश्वविद्यालय में बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्र है। शनिवार रात करीब 9:30 बजे वह साथ पढ़ने वाले तीन दोस्तों के साथ कार में सवार होकर सेक्टर-127 स्थित बख्तावरपुर पहुंची। वह आगे चालक के बगल वाली सीट पर बैठी हुई थी।

मैकेनिक का काम करता है आरोपित
बख्तावरपुर में स्थित शराब के ठेके से कुछ दूरी पर दोस्तों ने कार रोक दी। उसे स्टार्ट कार में अकेली छोड़ कर तीनों सामान खरीदने चले गए। कार के बगल में ही मैकेनिक आशू भी खड़ा था। वह मूलरूप से बागपत का रहने वाला है और यहां गाड़ी बनाने का काम करता है। अकेली छात्र को देख कर वह कार के पास पहुंचा और झट से चालक की सीट पर आकर बैठ गया । जब तक छात्र कुछ समझ पाती आरोपित ने कार के दरवाजे को लॉक कर दिया और एक्सप्रेस-वे के रास्ते ग्रेटर नोएडा की तरफ जाने लगा।

इस बीच छात्र के विरोध करने और शोर मचाने पर उसे तीन-चार थप्पड़ मार कर डरा दिया और जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया। इसके बाद उसका मोबाइल छीन कर स्विचऑफ कर दिया।

नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि छात्रा अपने तीन दोस्तों के साथ आई थी। उसे कार में छोड़ कर तीनों दोस्त कुछ सामान लेने चले गए। तभी आरोपित ने छात्र का अपहरण कर लिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही देर में छात्र को सकुशल बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपित ने छात्र के साथ रास्ते में की छेड़छाड़
रास्ते में भागते समय आरोपित ने एक्सप्रेस-वे से कार को सर्विस रोड पर लाकर कुछ मिनट के लिए सुनसान स्थान पर रोक दिया था। इसके बाद उसकी पिटाई कर उसे डरा दिया। यहां उसने छात्र के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म की कोशिश की। रास्ते से वाहनों के आने से आरोपित कार लेकर पंचशील अंडरपास की तरफ जाने लगा। पुलिस का कहना है कि वह नशे में धुत था और दुष्कर्म के बाद छात्र की हत्या करने की बात कह रहा था।

अज्ञात व्यक्ति को कार ले जाते देख दोस्तों ने किया पीछा
आरोपित को कार लेकर जाने के दौरान ही छात्र के तीनों दोस्त भी आ गए। कार में अज्ञात व्यक्ति के सवार होने और छात्र को पिटते देख कर उन्हें शक हुआ और उसका पीछा करने लगे। इसी बीच पुलिस को भी जानकारी दी गई। एक्सप्रेस-वे पर चेकिंग कर रहे एक दारोगा ने जानकारी मिलने पर उसका पीछा किया।

इस बीच आरोपित कार को एक्सप्रेस-वे से सर्विस रोड पर ले लिया और फिर उल्टी दिशा में कार दोबारा एक्सप्रेस-वे पर चढ़ाने लगा। तभी पीछे से आ रही एक कार में उसने टक्कर मार दी। इससे एक्सप्रेस-वे पर जाम लग गया और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दबोच लिया।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।