Move to Jagran APP

अब दिल्ली में भी केदारनाथ बाबा के दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु, बुराड़ी में बनेगा भव्य मंदिर

बुराड़ी में उत्तराखंड के केदारनाथ धाम की तर्ज पर भव्य मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। इस मंदिर के निर्माण को लेकर श्री केदारनाथ धाम दिल्ली ट्रस्ट बनाया गया है। इस ट्रस्ट में 25 संस्थापक सदस्य बनाए गए हैं। जो इस मंदिर निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे। इस ट्रस्ट के संरक्षक सदस्य सुरेंद्र सिंह रौतेला ने मंदिर के लिए 510 गज जमीन दी है।

By dharmendra yadavEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Mon, 18 Dec 2023 09:13 AM (IST)
Hero Image
अब दिल्ली में भी केदारनाथ बाबा के दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु, बुराड़ी में बनेगा भव्य मंदिर

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बुराड़ी में उत्तराखंड के केदारनाथ धाम की तर्ज पर भव्य मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। इस मंदिर के निर्माण को लेकर श्री केदारनाथ धाम दिल्ली ट्रस्ट बनाया गया है।

इस ट्रस्ट में 25 संस्थापक सदस्य बनाए गए हैं। जो इस मंदिर निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे। इस ट्रस्ट के संरक्षक सदस्य सुरेंद्र सिंह रौतेला ने मंदिर के लिए 510 गज जमीन दी है।

साल भर बाबा के दर्शन कर पाएंगे श्रद्धालु

सुरेंद्र सिंह रौतेला ने बताया कि मंदिर निर्माण में उत्तराखंड के लोगों के साथ-साथ दिल्ली और अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं का भी सहयोग मिल रहा है। उत्तराखंड स्थित केदारनाथ मंदिर में सिर्फ 6 महीने ही श्रद्धालु दर्शन कर पाते हैं, लेकिन यहां साल भर बाबा के दर्शन कर पाएंगे।

इस मंदिर निर्माण के लिए केदारनाथ से शिला लाए जाएंगे। ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रद्धालु सदस्यता एवं सम्मान समारोह में स्थानीय लोगों के साथ-साथ बुराड़ी के विधायक संजीव झा, उत्तराखंड के सल्ट विधानसभा से विधायक महेश जीना, गोपाल मनी, महामंडलेश्वर स्वामी कंचन गिरि जी महाराज, हनुमान मंदिर ट्रस्ट दिल्ली राजघाट, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया।

ट्रस्टियों मे मुख्य रूप से मुकेश चंद्र जैन, दिनेश सिंगला, दिनेश मित्तल, अजय बंसल, दिवाकर पांडेय, गुलशन कुमारी, स्वाती रोतेला, हरीश तिवारी, अमित चनना, अनुपम गुप्ता, संजय गोयल, अमित अग्रवाल, शुभम रोतेला, महेश यादव के अलावा अन्य लोग भी शामिल हुए ।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।