Move to Jagran APP

रुला देगी ये घटना: बुझ गया घर का चिराग, सदमे में गर्भवती पत्नी; परिवार पर रोजी-रोटी का संकट

Delhi News राजधानी दिल्ली में एक परिवार पर रोजी-रोटी का संकट आ गया है। दरअसल परिवार का पालन-पोषण करने वाले व्यक्ति की नाले के चैंबर में सफाई करने के दौरान गिरकर मौत हो गई। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है। वहीं मृतक की आठ माह की गर्भवती पत्नी सदमे में है। पढ़िए मृतक व्यक्ति के पिता का क्या कहना है।

By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Wed, 06 Nov 2024 11:13 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली में एक कर्मचारी की नाले में गिरकर मौत हो गई। जागरण फोटो
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आनंद विहार थाना क्षेत्र में एक परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर का चिराग बुझने से परिवार पर रोजी-रोटी का संकट आ गया है। आनंद विहार थाना क्षेत्र के कड़कड़ी मोड़ पर दिल्ली जल बोर्ड के प्लांट में सोमवार को नाले के चैंबर में सफाई करने उतरे कर्मचारी की गिरकर मौत हो गई। इसकी पहचान सूरज के रूप में हुई है।

मृतक अपने परिवार के साथ आनंद विहार थाने के पास झुग्गी में रहता था। जब सूरज शाम तक घर नहीं पहुंचा तो उसके पिता उसकी तलाश में प्लांट पहुंचे तो सूरज एक चैंबर के अंदर पिलर पर गिरा हुआ था और उसके सिर से खून निकल रहा था। उन्होंने बेटे को डा. हेडगेवार अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पत्नी आठ माह की गर्भवती

आनंद विहार थाना ने जल बोर्ड के ठेकेदार मनदीप के खिलाफ लापरवाही से मौत की धारा में प्राथमिकी दर्ज की है। मृतक कड़कड़ी मोड़ स्थित शाहदरा ड्रेन पर बने जल बोर्ड के प्लांट पर तीन वर्षों से अस्थायी कर्मचारी के रूप में नियुक्त था। परिवार में उसके पिता महेंद्र, पत्नी कोमल, दो वर्ष का बेटा व अन्य सदस्य हैं। कोमल आठ माह की गर्भवती भी हैं।

परिजनों ने बताया कि प्लांट में 20 फीट गहरे तीन चैंबर बने हैं, जिसमें नाले का पानी होता है। चैंबर के अंदर लोहे की जाली लगी है, जिसमें कूड़ा फंस जाता है। इसकी सफाई कर्मचारी को चैंबर में उतरकर करनी पड़ती है।

सूरज को अस्पताल में कराया गया था भर्ती

पिता महेंद्र ने बताया कि सूरज शाम छह बजे तक घर लौट आता था। जब वह सात बजे तक भी घर नहीं आया तो वह उसकी तलाश में प्लांट गए। प्लांट में अंधेरा था। एक चैंबर के अंदर सूरज पिलर पर पड़ा हुआ था। उन्होंने इसकी सूचना परिवार को दी। परिवार के सदस्य प्लांट पहुंचे और सूरज को किसी तरह से चेंबर से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया।

यह भी पढ़ें- मुश्किल में सफर: छठ पर पर्याप्त पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने के बाद भी नहीं मिला कन्फर्म टिकट, प्राइवेट बसों में चल रही वसूली

पुलिस का कहना है कि अस्पताल से पुलिस को हादसे की सूचना मिली थी। आशंका है कि देर शाम को सूरज चैंबर में उतर रहा था, सीढ़ियों से उसका हाथ छूटा और वह पिलर पर जा गिरा। प्लांट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Haryana Crime: प्रेमी संग मां की हत्या में शामिल प्रेमिका गिरफ्तार, प्रेम-प्रसंग में बाधा बनने पर की थी वारदात

वहीं, परिजनों का आरोप है कि प्लांट में प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं है। शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। ठेकेदार ने सुरक्षा उपहरण भी नहीं दिए थे। कर्मचारी चैंबर में बिना हेलमेट व रस्सी के उतरा था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।