Move to Jagran APP

Delhi Murder: दक्षिणपुरी में दो पक्षों के बीच खूनी खेल, चाकू गोदकर युवक की हत्या; चार गिरफ्तार

दक्षिणी दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में चाकू गोदकर एक युवक की हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक दो पक्षों में बुधवार रात को चाकूबाजी की यह घटना हुई। इस दौरान एक पक्ष के युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने चार आरोपितों को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

By Jagran NewsEdited By: Sonu SumanUpdated: Thu, 30 Nov 2023 04:04 PM (IST)
Hero Image
दक्षिणपुरी इलाके में चाकू गोदकर युवक की हत्या।
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणपुरी में बुधवार रात को एक किशोर की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई। आरोपितों ने थप्पड़ का बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में अंबेडकर नगर थाना पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

दक्षिणी जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि रात करीब आठ बजे सूचना मिली थी कि चार-पांच युवकों ने दक्षिणपुरी में एक लड़के को चाकू से मार दिया। वारदात को दक्षिणपुरी लाल बिल्डिंग स्कूल के पास अंजाम दिया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। यहां से घायल को एम्स अस्पताल पहुंचाया गया। उस पर चाकू से छह वार किए गए थे। कुछ देर बाद ही किशोर ने दम तोड़ दिया। मृतक की मदनगीर निवासी पहचान 17 वर्षीय पीयूष के रूप में हुई। पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की।

ये भी पढ़ें- Delhi Pollution: दिल्ली की हवा हुई जहरीली, दोबारा लागू हो सकती ग्रेप-3 की पाबंदियां; आयोग ने बुलाई आपात बैठक

दीवाली पर दो आरोपितों को मारा था थप्पड़

पुलिस ने जांच के दौरान वारदात में शामिल चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान मदनगीर निवासी भूपेन्द्र उर्फ बुच्ची, वरुण, विनय और तुषार के रूप में हुई। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपितों और मृतक की पुरानी रंजिश थी। दीवाली पर पीयूष ने आरोपित भूपेन्द्र उर्फ बुच्ची और वरुण को थप्पड़ मार दिया था। इसी का बदला लेने के लिए दोनों आरोपितों ने अपने साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपितों से वारदात में प्रयोग दो चाकू भी बरामद किए हैं। पुलिस चारों आरोपितों के आपराधिक रिकार्ड का पता लगा रही है। इसको लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में लग्जरी फ्लैट्स और पेंटहाउस खरीदने का मौका, DDA की स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू; पूढ़ें पूरी डिटेल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।