Move to Jagran APP

Delhi Fire: झुग्गियों में लगी भीषण आग, 150 झुग्गियां जलकर राख; लोगों ने भागकर बचाई जान

Delhi Fire Incident दिल्ली के बवाना जेजे कालोनी स्थित झुग्गियों में सोमवार की रात को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया। आग की चपेट में 150 झुग्गियां आ गईं। झुग्गियों में रखे जरूरत के सामान गहने और पैसे भी जलकर राख हो गए। पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया।

By shamse alam Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 19 Nov 2024 05:11 PM (IST)
Hero Image
Delhi News: बवाना जेजे कॉलोनी स्थित झुग्गियों में लगी भीषण आग आग सौ: सुधी पाठक
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। दिल्ली के बवाना जेजे कालोनी स्थित झुग्गियों में सोमवार की देर रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग कई झुग्गियों में फैलती चली गई। झुग्गियों में सो रहे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। इसकी सूचना तुरंत लोगों ने पुलिस व दमकल विभाग को दी।

घटनास्थल पर एक के बाद एक पहुंची दमकल की 19 गाड़ियों ने करीब सात घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस यहां रहने वाले लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है।

फायर बिग्रेड की 19 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

दमकल विभाग के मुताबिक बवाना जेजे कालोनी, सी ब्लॉक की झुग्गियों में में सोमवार की देर रात 01:26 बजे आग लगने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पहले चार दमकल की गाड़ियों को रवाना किया गया। लेकिन आग बड़ी होने के कारण दमकल की कुल 19 गाड़ियां यहां भेजनी पड़ी।

जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका है। हलांकि इस आग में किसी के हताहत व घायल होने की कोई जानकारी नहीं है। स्थानीय निवासी मिनतुल्ला आलम ने बताया कि जिस समय झुग्गियों में आग लगी, उस समय सभी लोग सो रहे थे। अचानक कुछ लोगों ने शोर मचाकर इस घटना की जानकारी दी।

समय रहते सभी लोग बाहर आ गए। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानी निवासी सुजलाम ने बताया कि आग काफी तेजी से फैली है। इस आग ने करीब 150 झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। झुग्गियों में रखे लोगों के सारे सामान जलकर राख हो गए हैं।

इसके साथ लोगों के पैसे व गहने भी जल गए हैं। बच्चों के स्कूल बैग व किताबें भी जल गई हैं। इस आग में बेघर हुए लोग अब प्रशासन से मदद की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि मंगलवार देर शाम तक न तो प्रशासन की ओर से कोई आया और नहीं उनकी ओर से कोई मदद मिली है।

इस ठंड के मौसम में खुले आसमान के नीचे उन्हें रहना मुश्किल हो जाएगा। हलांकि स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से उन्हें खाने-पीने के लिए सामान जरूर भिजवाए गए हैं। पुलिस अधिकारी का कहना है कि फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

फैक्ट्री में लगी भीषण आग, जल गए लाखों के सामान

वहीं, दूसरी ओर बवाना स्थित प्लास्टिक के दाना बनाने वाली एक फैक्ट्री में मंगलवार के तड़के करीब पांच बजे आग लग गई। फैक्ट्री से आग की लपटें उठता देख, इसकी सूचना फैक्ट्री कर्मचारियों ने दमकल और पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची दमकल की 21 गाड़ियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

दमकल विभाग के मुताबिक बवाना सेक्टर-4 डीएसआईडीसी स्थित एक तीन मंजिला फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी मिली। घटनास्थल पहुंची दमकल की गाड़ियों ने तीन घंटे में आग को आगे फैलने से रोक दिया। लेकिन दोपहर दो बजे तक फैक्ट्री में कूलिंग काम जारी रहा।

इस दौरान फैक्ट्री में रखे लाखों रुपये के सामान जल गए। गनीमत रही कि इस आग की चपेट में कोई कर्मचारी व अन्य लोग नहीं आए। पुलिस (Delhi Police) अधिकारी का कहना है कि इस मामले में भी आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Delhi Bews: पांच मिनट की ट्रेनिंग ठगी से दिलाएगी छुटकारा, क्राइम मास्टर गोगो देगा टिप्स

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।