Move to Jagran APP

संसद की सुरक्षा में फिर चूक, दीवार फांदकर परिसर में कूदा युवक; CISF ने दबोचा

Delhi News राजधानी में एक बार फिर से संसद की सुरक्षा में सेंध लग गई है। शुक्रवार को एक युवक दीवार फांदकर संसद परिसर में कूद गया। हालांकि सीआईएसएफ ने तुरंत ही उक्त युवक को पकड़ लिया। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। इससे पहले भी संसद की सुरक्षा में चूक हुई थी।

By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Fri, 16 Aug 2024 08:50 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली में संसद की सुरक्षा में सेंध लग गई। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। संसद (Parliament) भवन की सुरक्षा में सेंध का एक और मामला सामने आया है। एक युवक दीवार फांदकर संसद परिसर में घुस गया। वहां तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों ने युवक को पकड़ लिया। घटना की जानकारी मिलते ही सभी सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं और संसद भवन पहुंचीं। संसद भवन (Sansad Bhavan) में आईबी समेत अन्य केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने उससे घंटों पूछताछ की।

सुरक्षा एजेंसियों ने उसे मंदबुद्धि बताया

सीआईएसएफ सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियों ने उसे पूछताछ के बाद मंदबुद्धि बताया, जिसके बाद में संसद मार्ग पुलिस को सौंप दिया गया। घटना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें हाफ पैंट और टी-शर्ट पहने संदिग्ध को संसद भवन की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने पकड़ा हुआ है।

उसके पास से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला

शुक्रवार दोपहर करीब 2:45 बजे एक युवक इम्तियाज खान रोड की तरफ से संसद भवन की दीवर फांदकर अंदर घुस आया। सूत्रों ने बताया कि कूदने से पहले उसे दीवार के आसपास घूमते हुए भी देखा गया था। अज्ञात को देख सुरक्षाकर्मियों के हाथ-पैर फूल गए और उन्होंने तुरंत उसे पकड़ लिया। कब्जे में लेकर उसकी जांच की गई, जिसमें उसके पास से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला।

यह भी पढ़ें- Delhi News: जेएनयू वीसी बोलीं- जब हिंदुओं पर अत्याचार होता तो कोई क्यों नहीं बोलता

आरोपित की पहचान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी मनीष के रूप में हुई है और बताया जा रहा है कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। उसकी उम्र करीब 20 वर्ष बताई जा रही है। बाद में सीआईएसएफ ने दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल करके मामले की जानकारी दी।

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वह दीवार फांदकर परिसर के अंदर कैसे गया, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि पकड़ा गया युवक पहली नजर में मानसिक रूप से कमजोर लग रहा है। वह अपना नाम भी ठीक से नहीं बता पा रहा है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने मध्य दिल्ली में निषेधाज्ञा जारी की, बढ़ाई सुरक्षा; महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में प्रदर्शन

वहीं, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से प्रसारित हुआ, जिसके बाद संसद भवन की सुरक्षा में इस तरह की चूक को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

पहले भी हो चुकी है सुरक्षा में चूक

संसद भवन में सुरक्षा चूक का यह कोई नया मामला नहीं है। 2001 में संसद पर हमले की बरसी पर पिछले साल 13 दिसंबर को संसद में शीतकालीन सत्र के दौरान चार व्यक्तियों ने प्रवेश किया था। वे लोग मुख्य हाल से कूदकर लोकसभा में दाखिल हुए थे। इन्होंने यहां पीले रंगा धुआं छोड़ा था और उसी समय संसद के बाहर भी दो लोगों ने नारेबाजी की थी। हालांकि सभी को गिरफ्तार कर लिया गया था। फिलहाल सभी आरोपित न्यायिक हिरासत में हैं।

इस घटना के बाद संसद की आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ से लेकर सीआईएसएफ को सौंप दी गई थी। वहीं, इसी साल चार जून को संसद भवन फ्लैप गेट पर पास चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ कर्मियों ने कासिम, मोनिस और शोएब नामक तीन व्यक्तियों को पकड़ा था जो फर्जी आधार दिखाकर संसद भवन में घुसने की कोशिश कर रहे थे। बाद में पूछताछ के बाद इन्हें छोड़ दिया गया था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।