Move to Jagran APP

Delhi Crime: दोस्त का इंतजार कर रहे युवक को मारी गोली, पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश दबोचा

सीलमपुर इलाके में शुक्रवार को एक युवक ने गली में खड़े होने की वजह नहीं बताई तो तीन लोगों ने उसके पैर में गाली मार दी। वारदात के बाद तीनों आरोपित मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत में अमन कुमार को जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पीड़ित की शिकायत पर सीलमपुर थाना ने हत्या के प्रयास की धारा में प्राथमिकी की है।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Sun, 03 Nov 2024 01:44 AM (IST)
Hero Image
दोस्त का इंतजार कर रहे युवक को मारी गोली, पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश दबोचा
 जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। सीलमपुर इलाके में शुक्रवार को एक युवक ने गली में खड़े होने की वजह नहीं बताई तो तीन लोगों ने उसके पैर में गाली मार दी। वारदात के बाद तीनों आरोपित मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत में अमन कुमार को जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

पीड़ित की शिकायत पर सीलमपुर थाना ने हत्या के प्रयास की धारा में प्राथमिकी की है। शनिवार रात को सीलमपुर थाना ने एक बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान अदनाम के रूप में हुई है। उसके साथियों के बारे में पुलिस पता लगा रही है।

जिला पुलिस उपायुक्त राकेश पावरिया ने बताया कि अमन कुमार अपने परिवार के साथ सीलमपुर ई-ब्लाक में रहता है। वह शुक्रवार रात को जे ब्लाक में रहने वाले अपने अपने दोस्त से मिलने के लिए गया था। गली में खड़ा होकर दोस्त के आने का इंतजार कर रहा था। इस दौरान वहां तीन लोग आए और युवक से गली में खड़े होने की वजह पूछने गले। उसने वजह बताने से इनकार किया तो आरोपितों ने उसके पैर में गाली मार दी।

सीलमपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम बनाई

सीलमपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम बनाई। हेड कांस्टेबल नवनीश व कांस्टेबल मनीष को सूचना मिली कि वारदात में शामिल एक बदमाश धर्मपुरा लाल बत्ती के पास तिकोना पार्क में किसी से मिलने के लिए आने वाला है। पुलिस की टीम जैसे ही पार्क में पहुंची, बदमाश ने उनपर गोलियां चला दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए नवनीश ने भी दो गोलियां चलाई। एक गोली बदमाश के दाएं पैर में जा लगी। घायल को इलाज के लिए एलबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया।

अपार्टमेंट में हार्न बजाने का विरोध करने पर दो बहनों ने पूर्व डीएसपी पर किया हमला

वसुंधरा एन्क्लेव स्थित अनेकांत अपार्टमेंट के अंदर शुक्रवार रात को बिना वजह कार का हार्न बजाने का विरोध करने पर दो सगी बहनों ने उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व डीएसपी पर हमला कर दिया। दोनों ने उनपर मिट्टी के दीये व गमले से हमला कर चोटिल कर दिया। वारदात के बाद दोनों बहनों ने खुद को अपने फ्लैट में बंद कर लिया।

घायल हालत में पुलिस ने बुजुर्ग व कैंसर से पीड़ित अशोक शर्मा को एलबीएस में भर्ती करवाया। देर रात उन्हें छुट्टी मिली। शनिवार देर शाम को उन्हीं दोनों बहनों ने अपने फ्लैट के बाहर खड़ी बुजुर्ग की पत्नी शांति शर्मा, दो बेटियों रीना शर्मा व प्रतिभा पर हमला कर दिया। तीनों के हाथों पर काटा और जमकर पीटा। चाकू से हत्या करने का प्रयास किया। मारपीट कर फिर से आरोपितों ने खुद को फ्लैट में कैद कर लिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।