लोकसभा चुनाव से पहले 'आप' दूसरे राज्यों में चाह रही विस्तार, बनेगा एक्शन प्लान
आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी 29 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। यह बैठक आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
By Prateek KumarEdited By: Updated: Wed, 26 Dec 2018 12:39 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी 29 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। यह बैठक आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बैठक में लोकसभा चुनाव और दूसरे राज्यों में संगठन का विस्तार मुख्य रूप से दो मुद्दे रखे गए हैं।
चुनाव परिणाम की होगी समीक्षा
बैठक में इस बात की समीक्षा होगी कि तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर कहां कमी रही और भविष्य को लेकर क्या रणनीति बनाई जानी चाहिए। इन चुनावों में पार्टी को जिस तरह का समर्थन मिला उस हिसाब से वोट नहीं मिले। वहीं एक बात सामने आई है कि जो जहां मजबूत था उसे जनता ने जिताया है।दिल्ली में आप को फायदा
ऐसे में इसका लाभ खास कर दिल्ली में पार्टी उठा सकती है क्योंकि दिल्ली में आप मजबूत है। ऐसे में लोकसभा चुनाव में पार्टी को इसका लाभ मिल सकता है। इस बैठक में यह भी तय किया जाएगा कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीटों के अलावा दूसरे राज्यों में कितनी सीटों पर चुनाव लड़े।
बैठक में इस बात की समीक्षा होगी कि तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर कहां कमी रही और भविष्य को लेकर क्या रणनीति बनाई जानी चाहिए। इन चुनावों में पार्टी को जिस तरह का समर्थन मिला उस हिसाब से वोट नहीं मिले। वहीं एक बात सामने आई है कि जो जहां मजबूत था उसे जनता ने जिताया है।दिल्ली में आप को फायदा
ऐसे में इसका लाभ खास कर दिल्ली में पार्टी उठा सकती है क्योंकि दिल्ली में आप मजबूत है। ऐसे में लोकसभा चुनाव में पार्टी को इसका लाभ मिल सकता है। इस बैठक में यह भी तय किया जाएगा कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीटों के अलावा दूसरे राज्यों में कितनी सीटों पर चुनाव लड़े।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।