Delhi MCD Polls: अभी भी फंस सकता है वार्ड कमेटी के चुनाव में पेंच, कोर्ट जाने की तैयारी में आम आदमी पार्टी
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) 12 क्षेत्रीय निकायों के लिए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष नियुक्त करने के लिए 4 सितंबर को वार्ड समिति के चुनाव कराने जा रहा है। बुधवार (28 अगस्त) को जारी एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि इन पदों के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक पार्षदों को 30 अगस्त तक नगर सचिव के पास अपना नामांकन जमा कराना होगा।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। डेढ़ साल से लंबित हो रहे वार्ड समितियों के चुनाव की घोषणा के बाद फिर चुनाव में पेंच फंस सकता है। सूत्रों के मुताबिक नामांकन में कम समय दिए जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी (आप) कोर्ट का रुख कर सकती है।
सूत्र बताते है कि आप के कुछ पार्षदों ने तबीयत खराब होने से लेकर शहर से बाहर होने की सूचना भी महापौर को दी है। ऐसे में पार्षदों कि अनुपलब्धता पर आप कोर्ट का रुख करने पर विचार कर रही है।
बुधवार को हुई थी चुनाव की घोषणा
उल्लेखनीय है कि करीब डेढ़ साल के इंतजार के बाद आखिरकार निगम की वार्ड समितियों के चुनाव की घोषणा कल बुधवार को की थी। निगमायुक्त अश्विनी कुमार ने चुनाव की तारीखों को मंजूर कर दिया है।ये भी पढ़ें-Delhi MCD : पांच AAP पार्षदों के BJP में जाने से वार्ड कमेटियों के समीकरण बदले, यहां समझें स्थायी समिति का खेल
पहले दिन नहीं आया कोई नामांकन
साथ ही डेढ़ साल से हो रही देरी पर निगमायुक्त ने एक सप्ताह के भीतर ही चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने मंजूरी दी थी। इसके बाद निगम सचिव कार्यालय ने नामांकन लेना शुरू कर दिया है। हालांकि पहले दिन कोई नामांकन नहीं आया है।अचानक हुई तारीखों की घोषणा से राजनीतिक दल अब प्रत्याशियों के चयन में जुट गए हैं। भाजपा ने अलग-अलग नेताओं की जोन अनुसार जिम्मेदारी तय कर पार्षदों की प्रत्याशी पर आम सहमति बनाने की कोशिश शुरू कर दी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।