Kailash Gehlot Resigns: चुनाव से पहले केजरीवाल को बड़ा झटका, गहलोत के इस्तीफे पर क्या बोली AAP
Kailash Gehlot Resigns दिल्ली के परिवहन मंत्री Kailash Gahlot ने रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका देते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया। गहलोत के इस्तीफे पर आम आदमी पार्टी ने अपनी प्रतिक्रया दी है। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर कैलाश गहलोत पर ईडी-सीबीआई से दबाव डलवाने का आरोप लगाया है।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली में एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के बीच आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने अचानिक अपने पद से इस्तीफा दे दिया, इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी भी छोड़ दी है।
केजरीवाल को पत्र लिखकर बताई वजह
इस्तीफा देने के साथ पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में उन्होंने आप की कार्यप्रणाली को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी की दुखती रग शीशमहल से लेकर यमुना की बदहाली को लेकर भी आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है। मुख्यमंत्री आतिशी ने गहलोत का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
गहलोत पर चल रही थी ED-CBI की कार्रवाई- आप
कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर आम आदमी पार्टी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। आप ने कहा है कि गहलोत के ऊपर ईडी और आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही थी, उनके पास भाजपा में जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था।
राज्यसभा सांसद और आप नेता संजय सिंह ने कहा, "कैलाश गहलोत का इस्तीफा बीजेपी की गंदी राजनीति और षड्यंत्र का हिस्सा है। कैलाश गहलोत के ऊपर ईडी-सीबीआई का छापा डलवाकर दबाव बनाया गया और अब जो स्क्रिप्ट बीजेपी की तरफ से उन्हें दी गई है, वह उसी हिसाब से बोल रहे हैं। दिल्ली चुनाव से पहले मोदी वाशिंग मशीन सक्रिय हो गई है। अब कई नेता इस मशीन के जरिए बीजेपी में शामिल किए जाएंगे।"
ये भी पढ़ें-दिल्ली चुनाव से पहले कैलाश गहलोत ने क्यों छोड़ी AAP, केजरीवाल को पत्र लिखकर बताई वजह
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।