Delhi News: AAP विधायक के बेटे सहित उसके दोस्तों ने युवक से की मारपीट, किशनगढ़ थाने में केस दर्ज
दिल्ली कैंट से आम आदमी पार्टी के विधायक वीरेंद्र कादियान के बेटे अंकित कादियान और उसके तीन दोस्तों पर एक युवक के साथ मारपीट करने का आरोप है। पीड़ित युवक सचिन सहरावत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 3 नवंबर की तड़के अपने घर जा रहा था तभी विधायक के बेटे और उसके दोस्तों ने उस पर हमला कर दिया।
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दिल्ली कैंट से आम आदमी पार्टी के विधायक वीरेंद्र कादियान (Virender Kadian) के बेटे सहित उसके तीन दोस्तों पर एक युवक से मारपीट करने का केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि उसने अपने दोस्तों के साथ एक युवक के साथ मारपीट की और फरार हो गए। इसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
कार से पत्नी को घर छोड़ने जा रहा था युवक
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित सचिन सहरावत ने बताया कि वह महराम नगर दिल्ली कैंट इलाके में रहता है। वह दो नवंबर को अपनी कार से पत्नी के साथ उसके मायके लाडो सराय गया था।
पत्नी को उसके मायके छोड़ने के बाद सचिन अपनी बुआ के घर कटवारिया सराय गया। यहां से वह तीन नवंबर को तड़के तीन बजे अपने घर जा रहा था। जब वह कार लेकर शहीद जीत सिंह मार्ग पर स्थित केन्द्रीय विद्यालय के पास लाल बत्ती पर रुका तो उसके पास एक कार आकर रुकी।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
कार से दिल्ली कैंट से आप विधायक वीरेंद्र कादियान का बेटा अंकित कादियान उसका दोस्त रोहन, अंकित नागर और विष्णु उतरे। सभी ने उससे मारपीट शुरू कर दी। लाठी व डंडों से उसकी पिटाई की। आरोपितों ने पीड़ित की कार की चाबी, सनरूफ और शीशा भी तोड़ दिया। इसके बाद फरार हो गए। सचिन ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।क्या बोले विधायक वीरेंद्र कादियान ?
पुलिस ने मामले में आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, मामले में दिल्ली कैंट से विधायक वीरेंद्र कादियान का कहना है कि यह सब साजिश के तहत किया जा रहा है। जानबूझकर बेटे व उसके साथी को फंसाया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।