तकनीकी कारण से राज्यसभा में नेताओं की नियुक्ति का पत्र AAP ने लिया वापस, कल फिर से करेगी जारी
आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह को राज्यसभा में आप संसदीय दल का नेता व राघव चड्ढा को उपनेता और एनडी गुप्ता को मुख्य सचेतक नामित किया। लेकिन अब बाद में पार्टी ने पत्र वापस ले लिया है जो फिर पत्र को बुधवार को जारी करेगी। संजय सिंह को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था और वे फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को राज्यसभा में प्रमुख नियुक्तियों की घोषणा की, लेकिन तकनीकी अड़चन की वजह से पार्टी ने पत्र को वापस ले लिया। पार्टी का कहना है कि पत्र को फिर से बुधवार को जारी किया जाएगा।
पहले की थी ये घोषणा
सोमवार को आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सत्र से पहले पत्र जारी करते हुए राज्यसभा सदस्य संजय सिंह (Sanjay Singh) को तत्काल प्रभाव से राज्यसभा में आप संसदीय दल के नेता के रूप में नामित किया, जबकि राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को उपनेता के रूप में नामित किया था। इसके अलावा आप ने एन.डी. गुप्ता को तत्काल प्रभाव से राज्यसभा में आप संसदीय दल का मुख्य सचेतक नियुक्त किया।
अब वापस लिया पत्र
आप ने कहा है कि सभी नाम और पद वही हैं, कुछ तकनीकी अड़चन हुई है, जिससे पत्र वापस लिया गया है। आप के अनुसार, इस मामले में पहले इन नेताओं को पत्र जारी होना था, जो नही किया गया है। आप ने कहा कि प्रक्रिया पूरी कर कल (26 जून) फिर से पत्र सौंपा जाएगा।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।