Delhi Election: दिल्ली में आम आदमी पार्टी PAC की बैठक आज, उम्मीदवारों की पहली लिस्ट हो सकती है जारी
Aam Aadmi Party PAC Meeting आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। इसी क्रम में आप ने आज दिल्ली में अपनी राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि आप इस बैठक में फरवरी 2025 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (आप) ने आज बृहस्पतिवार को अपनी पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक बुलाई है।
उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक में आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अपनी रणनीति तैयार करेगी। साथ ही उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। बता दें कि दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं और इनमें फरवरी 2025 में चुनाव होने प्रस्तावित हैं।
पिछले चुनाव में AAP ने जीती थीं 62 सीटें
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया था। पार्टी ने विधानसभा की कुल 70 में से 62 सीटें जीती थीं। वहीं, बीजेपी सिर्फ 8 सीटों पर सिमट गई तो कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई।चुनाव जीतने के बाद वर्तमान आम आदमी पार्टी ने सरकार बनाई और अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बने। हाल ही में दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले के आरोप के चलते उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाया गया। वह अभी सीएम पद
2015 के चुनाव में AAP को मिला था प्रचंड बहुमत
इससे पहले, 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया था। आम आदमी पार्टी ने विधानसभा की कल 70 सीटों में से 67 सीटों पर अपना परचम फहराया था। वहीं, बीजेपी को सिर्फ 3 सीटों पर संतोष करना पड़ा था।21 मार्च को गिरफ्तार हुए थे केजरीवाल
दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में कथित घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने दो घंटे की छापेमारी के बाद सीएम आवास से अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। इसके बाद सीबीआई ने भी 26 जून, 2024 को मामले में पूछताछ के लिए आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। उस दौरान वह आबकारी मामले में ईडी की हिरासत में थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।