राममय माहौल के बीच दिल्ली में 'हनुमान' की एंट्री, CM केजरीवाल ने सुंदरकांड को लेकर किया ये एलान
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले देशभर में राममय माहौल हो चुका है। इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में सुंदरकांड के आयोजन को लेकर बड़ा एलान किया है। आप के अनुसार पार्टी दिल्ली के हर विधानसभा क्षेत्र के स्तर पर हर माह के पहले मंगलवार को सुंदरकांड का आयोजन करेगी। इसे कल मंगलवार से शुरू किया जाएगा।
राम जी के नाम और हनुमान जी की भक्ति पर कोई सवाल नहीं उठा सकता, जो सवाल उठा रहा है वह गलत सवाल उठा रहा है। राम मंदिर के लिए हमलोगों की तरफ से कोई सवाल नहीं है। जब सुप्रीम कोर्ट में फैसला आया तो हमने इसका स्वागत किया। राम मंदिर बन रहा है यह हम सबके लिए बहुत गर्व व उल्लास की बात है।
22 जनवरी को होना है राम मंदिर का उद्घाटन
उल्लेखनीय है कि आगामी 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर का उद्घाटन कार्यक्रम होना है। इसे लेकर विपक्षी दल भाजपा और केंद्र सरकार पर मामले का राजनीतिकरण करने का आरोप लगा रहे हैं। इस बीच, आप ने सुंदरकांड का आयोजन करने का एलान किया है। कार्यक्रम को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां जोरों से चल रही हैं।#WATCH दिल्ली के मंत्री और APP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "राम जी के नाम और हनुमान जी की भक्ति पर कोई सवाल नहीं उठा सकता, जो सवाल उठा रहा है वह गलत सवाल उठा रहा है... राम मंदिर के लिए हमलोगों की तरफ से कोई सवाल नहीं है। जब सुप्रीम कोर्ट में फैसला आया तो हमने इसका स्वागत किया...… pic.twitter.com/9fnpLfKm5n
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2024