Move to Jagran APP

Chhath Puja को लेकर AAP ने BJP के खिलाफ खोला मोर्चा, छठ घाट बनाने से रोकने का लगाया आरोप

छठ पूजा को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने बीजेपी पर डीडीए के माध्यम से पूर्वांचलवासियों को छठ घाट बनाने से रोकने का आरोप लगाया है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक शख्स डीडीए पर घाट बनाने के लिए गेट नहीं खोलने का आरोप लगा रहा है। इस मामले पर सीएम आतिशी और सांसद संजय सिंह ने भी बीजेपी पर हमला बोला है।

By Jagran News Edited By: Sonu Suman Updated: Sat, 02 Nov 2024 04:59 PM (IST)
Hero Image
छठ घाट बनाने से रोकने को लेकर सीएम आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर बोला हमला।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने बीजेपी पर डीडीए के माध्यम से पूर्वांचलवासियों को छठ घाट बनाने से रोकने का आरोप लगाया है। दरअसल, मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक शख्स डीडीए पर घाट बनाने के लिए गेट नहीं खोलने का आरोप लगा रहा है।

सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर लिखा- चिराग दिल्ली और आस पास के पूर्वांचल भाइयों का छठ घाट भाजपा शासित DDA रोक रही है। पूर्वांचल के सम्मान के लिए, पूर्वांचल के भाइयों के हक की आवाज उठाने मैं आज 5 बजे सतपुला ग्राउंड, चिराग दिल्ली जाऊंगा।

सीएम आतिशी ने बोला हमला

वहीं सीएम आतिशी ने भी एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने लिखा- भाजपा पूर्वांचलियों से नफरत करती है। इनकी राजनीति का स्तर इतना गिर गया है कि ये, ग्रेटर कैलाश में DDA के माध्यम से छठ घाट पर रोक लगा रहे है। आस्था के महापर्व छठ को लेकर ऐसी ओछी राजनीति बर्दाश्त नहीं होगी, भाजपा को इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा।

बीजेपी पूर्वांचलियों से नफरत करती है: संजय सिंह

वहीं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने लिखा- मैं बार बार कहता हूं कि BJP पूर्वांचलियों से नफरत करती है। ग्रेटर कैलाश में BJP पार्षद ने छठ घाट तोड़ा था। अब BJP वाले DDA के माध्यम से छठ घाट पर रोक लगा रहे हैं। छठ घाट से खिलवाड़ किया तो अंजाम बुरा होगा।

बता दें, सीएम आतिशी ने छठ पूजा को लेकर 7 नवंबर को दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इससे पहले एलजी वीके सक्सेना ने 7 नंबर को सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा करने के लिए सीएम आतिशी को चिट्ठी लिखी थी। उन्होंने छुट्टी की फाइल जल्द भेजने की अपील भी की थी।

यह भी पढ़ें- सिगरेट पीने के लिए मांगे 10 रुपये, नहीं देने पर आया गुस्सा; नाबालिगों ने चाकू से किए ताबड़तोड़ वार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।