Move to Jagran APP

Delhi Water Crisis: दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर केंद्रीय मंत्री से मिलने पहुंचा AAP का प्रतिनिधिमंडल

आप विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि दिल्ली के लोग पानी की किल्लत से परेशान दिल्ली दूसरे राज्यों से मिलने वाले पानी पर निर्भर है। इस विषय को लेकर केंद्रीय जल मंत्री सीआर पाटिल जी को पत्र भी लिखा कि आप इसमें दखल देकर समस्या को सुलझाएं। आज इसी मामले को लेकर हम उनसे मुलाकात करने आए हालांकि उनसे मुलाकात नहीं हुई है लेकिन हमने उन्हें पत्र लिखा।

By Jagran News Edited By: Sonu Suman Updated: Sun, 16 Jun 2024 01:35 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर केंद्रीय मंत्री से मिलने पहुंचा AAP का प्रतिनिधिमंडल
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मिलने आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्य सचेतक दिलीप पांडे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर जल संकट हर पल गंभीर रूप ले रहा है। यमुना में जल स्तर नीचे जाने से पानी का उत्पादन कम हो रहा है, जिससे पानी की किल्लत पैदा हुई।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग पानी की किल्लत से परेशान दिल्ली दूसरे राज्यों से मिलने वाले पानी पर निर्भर है। इस विषय को लेकर केंद्रीय जल मंत्री सीआर पाटिल जी को पत्र भी लिखा कि आप इसमें दखल देकर समस्या को सुलझाएं। आज इसी मामले को लेकर हम उनसे मुलाकात करने आए, हालांकि उनसे मुलाकात नहीं हुई है लेकिन हमने उनके आवास, कार्यालय और अन्य सभी माध्यमों से पत्र दिया।

मंत्री आवास पर नहीं थे: राखी बिडलान

प्रतिनिधिमंडल में शामिल विधायक राखी बिडलान ने कहा- AAP विधायकों का एक प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मिलने आया था, लेकिन वह अपने आवास पर नहीं थे। हमने हरियाणा सरकार द्वारा दिल्ली के हक का पानी रोके जाने के मसले को लेकर उनके दखल देने को लेकर कल एक पत्र लिखा था। उन्हें इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए, जिससे दिल्ली के लोगों को राहत मिल सके। 

केंद्र को मिलकर काम करना चाहिए: राजेंद्र पाल गौतम

विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि उन्हें पता है कि दिल्ली में पानी की कमी है और उन्हें ऐसी स्थिति में दिल्ली सरकार के साथ मिलकर इस समस्या का समाधान करना चाहिए ताकि दिल्ली के लोगों को राहत पहुंचाई जा सके। हम न्यायालय भी गए हैं और केंद्र सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिए पत्र लिखा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।