AAP का चुनावी कैंपेन सॉन्ग 'वोट देंगे, चोट देंगे' लॉन्च, केजरीवाल नारे लगाते आए नजर; सिसोदिया भी दिखे
लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने आज अपना कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया। दो मिनट 5 सेकंड के इस वीडियो में सीएम केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी दिख रहे हैं। गाने का बोल जेल का जवाब वोट से है। इसमें कहा गया है कि वोट के चोट से आम आदमी पार्टी जवाब देगी। इसमें सीएम केजरीवाल के लगाए नारे भी दिखाए गए हैं।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने आज अपना कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया। दो मिनट 5 सेकंड के इस वीडियो में सीएम केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी दिख रहे हैं। गाने का बोल जेल का जवाब वोट से है। इसमें कहा गया है कि वोट के चोट से आम आदमी पार्टी जवाब देगी। इसमें सीएम केजरीवाल के लगाए नारे भी दिखाए गए हैं।
तिमारपुर से विधायक दिलीप जोशी ने इस गाने को लिखा है। सॉन्ग लॉन्चिंग के मौके पर आप के दिग्गज नेता मौजूद रहे। इस मौके पर केजरीवाल की कुर्सी खाली छोड़ी गई थी। इस मौके पर मंत्री गोपाल राय ने कहा- आज AAP ने चुनाव अभियान का थीम सॉन्ग लॉन्च किया है। जिसे अलग अलग प्लेटफार्म के माध्यम से हर जगह पहुँचाया जाएगा दिल्ली की जनता 25 मई का इंतजार कर रही है जब वो जेल का जवाब वोट से देंगे।
MUST WATCH🔥👇
AAP's Campaign Song For 2024 Lok Sabha Elections Is OUT NOW 🎶🎵#AAPKaCampaignSong pic.twitter.com/8dJPAhN3wx
— AAP (@AamAadmiParty) April 25, 2024
भाजपा को वोट दिया तो फिर नहीं होंगे चुनाव: संजय सिंह
वहीं आप सांसद संजय सिंह ने कहा- देश में तानाशाह सरकार चल रही है, जिसने दिल्ली के 3 बार के चुने हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की साजिशन जेल में डाल दिया है। इस बार अगर गलती से भाजपा को वोट दे दिया तो इसके बाद कोई चुनाव नहीं होगा। इसलिए इस बार जेल का जवाब आपको वोट से देना है। नया थीम सॉन्ग आपको यह बताएगा कि आपको इस बार के चुनाव में किसे चुनना है।
ये भी पढ़ेंः दिल्लीवासियों के लिए वोटर ID बनवाने का अभी भी है मौका, इस तारीख तक करें आवेदन; वरना नहीं डाल पाएंगे वोट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।