प्रदूषण को लेकर तैयारी में जुटी AAP, गोपाल राय ने अधिकारियों के साथ की बैठक; बनाया जाएगा विंटर एक्शन प्लान
AAP Meeting Update आप सरकार में पर्यावरण मंत्री व वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने सर्दी के मौसम में प्रदूषण को नियंत्रित करने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जन भागीदारी से ही प्रदूषण को नियंत्रित किया जाएगा। साथ ही बताया कि 21 अगस्त को पर्यावरण विशेषज्ञों के साथ सेव एनवायरनमेंट राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। AAP News दिल्ली सरकार ने सर्दी के मौसम में प्रदूषण को नियंत्रित करने की तैयारी शुरू कर दी है।
गोपाल राय ने अधिकारियों के साथ की बैठक
आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता व पर्यावरण मंत्री गोपाल राय Gopal Rai ने पर्यावरण विभाग, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति और विकास विभाग के अधिकारियों के साथ गुरुवार को बैठक की।
बनाया जाएगा विंटर एक्शन प्लान
बताया गया कि 21 अगस्त को पर्यावरण विशेषज्ञों के साथ सेव एनवायरनमेंट राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। विशेषज्ञों की राय के आधार पर विंटर एक्शन प्लान बनाया जाएगा।यह भी पढ़ें- AAP Press Conference: गोपाल राय का BJP पर हमला, LG आवास पर प्रदर्शन करने का एलान; दिल्ली की घटनाओं पर जताया दुखआप नेता गोपाल राय ने कहा कि जन भागीदारी से वायु प्रदूषण को नियंत्रित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Delhi Coaching Incident: जान गंवाने वाले छात्रों की याद में बनेगी लाइब्रेरी, 3 करोड़ दान करेंगे संजय सिंह
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।