दिवाली पर पटाखे नहीं फोड़ सकेंगे दिल्लीवाले, प्रदूषण रोकने के लिए केजरीवाल सरकार का एक्शन प्लान
Delhi Pollution दिल्ली सरकार ने इस साल भी बड़ा फैसला लिया है। अब दिल्ली वाले दिवाली पर पटाखे नहीं फोड़ सकेंगे। सरकार ने पटाखों के उत्पादन भंडारण बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। आप नेता गोपाल राय ने बताया कि एक जनवरी 2025 तक पटाखों कि बिक्री पर प्रतिबंद रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार प्लान बना रही है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi Pollution राजधानी दिल्ली में प्रदूषण एक बड़ी समस्या है। वहीं, दिल्ली सरकार ने सर्दियों में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए राजधानी में पटाखों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब दिल्ली वाले दिवाली पर पटाखे नहीं फोड़ सकेंगे।
आप AAP नेता गोपाल राय ने कहा कि पिछले साल की तरह इस बार भी दिल्ली में पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा। कहा कि एक जनवरी 2025 तक पटाखों की ऑनलाइन बिक्री और डिलीवरी पर भी प्रतिबंध रहेगा।
एक जनवरी 2025 तक रहेगा प्रतिबंद
गोपाल राय ने बताया कि पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध एक जनवरी 2025 तक लागू रहेगा। कहा कि प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने को लेकर दिल्ली पुलिस, डीपीसीसी और राजस्व विभाग के साथ मिलकर कार्य योजना बनाई जाएगी।यह भी पढ़ें- Delhi Crime: इलेक्ट्रिक स्कूटी चोरी कर ले जा रहा था युवक, रास्ते में खत्म हो गई बैट्री तो पकड़ा गया
दिल्ली सरकार बना रही प्लान
आप नेता ने कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 21 फोकस बिंदुओं पर आधारित विंटर एक्शन प्लान बना रही है।यह भी पढ़ें- DU Admission 2024: डीयू में एडमिशन के लिए आज बंद हो जाएगी मिड एंट्री, अभी कई कॉलेजों में खाली हैं सीटें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।