Manish Sisodia Padyatra: सिसोदिया बोले- केजरीवाल को SC से जल्द मिलेगी राहत; लोगों में सेल्फी लेने को मची होड़
AAP News करीब 17 महीने बाद तिहाड़ जेल से लौटे दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की पदयात्रा शुरू हो गई। वहीं पदयात्रा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी है। पहले यह पदयात्रा 14 अगस्त को होनी थी लेकिन दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस वार्ता कर 16 अगस्त को होनी की जानकारी दी थी।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। AAP News दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पदयात्रा शुरू हो गई है। मनीष सिसोदिया पहले सौरभ भारद्वाज के ऑफिस में गए और फिर कुछ ही देर में पदयात्रा शुरू कर दी।
क्या बोले मनीष सिसोदिया...
मनीष सिसोदिया ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि लोगों के बीच आकर बहुत अच्छा लग रहा है। लोग पूछ रहे हैं कि आप कैसे हो, आपकी सेहत कैसी है, हमें आपकी चिंता थी।कहा कि लोग सरकार के कामकाज से बहुत खुश हैं, जल्द ही केजरीवाल भी आ जाएंगे तो सब ठीक हो जाएगा। मैं हर विधानसभा में जाऊंगा, लोगों से मिलूंगा। हमारा चुनाव अभियान तो पूरे पांच साल चलता रहता है।
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली मेरा परिवार है। सुप्रीम कोर्ट से जल्द ही अरविंद केजरीवाल को भी राहत मिलेगी। सच्चाई में बहुत ताकत होती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।