Delhi Excise Policy Case: कम नहीं हो रही मनीष सिसोदिया की मुश्किलें, फिर बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत
आबकारी नीति में कथित घोटाले के मामले में पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामले में आप नेता आज सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे। यहां सुनवाई के दौरान सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 22 फरवरी तक बढ़ा दी गई।
एएनआई, नई दिल्ली। आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
ताजा मामले में आप नेता आज सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे। यहां सुनवाई के दौरान सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 22 फरवरी को होने वाली अगली सुनवाई तक बढ़ा दी गई।
आगे की जांच पर अदालत ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट
आबकारी घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) को आगे की जांच पर एक विस्तृत स्थिति रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में दाखिल करने का निर्देश दिया है। अदालत ने यह निर्देश बचाव पक्ष के अधिवक्ता जांच की स्थिति के बारे में पूर्ण रहस्योद्घाटन न करने पर आपत्ति जताने के बाद पारित किया।सुनवाई के दौरान एक रिपोर्ट दायर कर सीबीआई ने कहा कि मामले में जांच जारी है और महत्वपूर्ण चरण में है। जांच एजेंसी ने यह भी कहा कि 16 आरोपपत्रित आरोपितों के संबंध में जांच पूरी हो चुकी है। मामले में केवल अन्य आरोपितों और संदिग्धों के खिलाफ आगे की जांच जारी है।
#UPDATE | Judicial custody of AAP leader Manish Sisodia extended till further hearing on February 22nd.
— ANI (@ANI) February 5, 2024
बीमार पत्नी से मिलने के लिए मांगी थी पैरोल
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 2 फरवरी को आबकारी घोटाले में आरोपित दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की नियमित जमानत याचिका में राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई टल गई थी।
विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल के समक्ष ईडी ने सिसोदिया की अर्जी पर जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की थी। बता दें कि सिसोदिया ने अपनी नियमित जमानत के साथ-साथ बीमार पत्नी से हर सप्ताह दो दिन मिलने के लिए पैरोल की मांग की है।Also Read-
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- Delhi Liquor Scam: बीमार पत्नी से हर हफ्ते मिलना चाहते हैं मनीष सिसोदिया
- 'साजिश रचने वाले लाख कोशिश कर लें..', Manish Sisodia के बर्थडे पर भावुक केजरीवाल की पोस्ट, BJP पर भड़के