राज्यसभा से निलंबन के खिलाफ AAP नेता राघव चड्ढा ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, इस मामले में हुए थे सस्पेंड
आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था जिसे लेकर राघव ने सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे खटखटाए हैं। राघव चड्ढडा को 11 अगस्त को राज्यसभा से निलंबित किया गया था। बता दें कि राघव चड्ढा के खिलाफ चार सांसदों ने शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें राज्यसभा से निलंबित किया गया था।
By Jagran NewsEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Tue, 10 Oct 2023 02:59 PM (IST)
एएनआई, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था, जिसे लेकर राघव ने सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे खटखटाए हैं। राघव चड्ढा को 11 अगस्त को राज्यसभा से निलंबित किया गया था। बता दें कि राघव चड्ढा के खिलाफ चार सांसदों ने विशेषाधिकार के उल्लंघन को लेकर शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें राज्यसभा से निलंबित किया गया था।
Aam Aadmi Party MP Raghav Chadha moves Supreme Court challenging his suspension from Rajya Sabha.
— ANI (@ANI) October 10, 2023
Chadha was suspended from the Rajya Sabha on August 11 for "breach of privilege" after complaints from four MPs. pic.twitter.com/qWrciKjMbw
खबर अपडेट की जा रही है।यह भी पढ़ें- 'ईमानदार लोग हमारे साथ हैं, बेईमान PM मोदी के साथ...', पेशी के दौरान मीडिया से बोले AAP नेता संजय सिंह