Move to Jagran APP

मंत्री सत्‍येंद्र जैन से लेकर विधायक अमानतुल्‍लाह तक, जांच एजेंसियों के रडार पर आम आदमी पार्टी के नेता

Delhi Government Ministers AAP MLAs दिल्ली सरकार के मंत्री और विधायक सहित आप नेता फिलहाल जांच एजेंसियों की रडार पर हैं। इन भ्रष्टाचार के आरोप में जांच चल रही है। वहीं सत्येंद्र जैन और अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार हो चुके हैं।

By GeetarjunEdited By: Updated: Sun, 18 Sep 2022 08:05 PM (IST)
Hero Image
सत्येंद्र जैन, विधायक अमानतुल्लाह खान और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया।
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली सरकार के कई मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अभी जांच एजेंसियों के रडार पर चल रहे हैं। मंत्री सत्येंद्र जैन फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। वहीं, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर आबकारी नीति 2021 (Delhi Excise Policy 2021) में अनियमितताएं मिलने के आरोप में सीबीआई और ईडी जांच कर रही है। वहीं, ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान को भी दिल्ली पुलिस की एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) ने गिरफ्तार कर लिया है। वो चार दिन की हिरासत में हैं।

तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन

दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वह तिहाड़ जेल में बंद है। आबकारी नीति के मामले में उनसे अब ED (प्रवर्तन निदेशालय) भी पूछताछ कर रही है। 16 सितंबर को एक टीम उनसे पूछताछ के लिए तिहाड़ पहुंची थी।

2017 से चल रहा मामला

ईडी ने 2017 में सत्येंद्र जैन, उनकी पत्नी पूनम जैन और अजीत प्रसाद जैन, सुनील कुमार जैन, वैभव जैन और अंकुश जैन के खिलाफ पीसी अधिनियम, 1988 की धारा 13 (2) के साथ 13 (1) (ई) के तहत सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मनी लान्ड्रिंग की जांच शुरू की थी। सीबीआई द्वारा जैन के खिलाफ 3 दिसंबर, 2018 को आरोप पत्र दायर किया गया था। इसमें उनकी पत्नी पूनम जैन और अन्य आरोपी बनाए गए।

ये भी पढ़ें- Delhi Politics: अरविंद केजरीवाल बोले- अमानतुल्लाह खान के बाद अब AAP के ये विधायक जाएंगे जेल? गुजरात में हार से डर रही भाजपा

ईडी और सीबीआइ ने यह लगाया आरोप

ईडी ने यह आरोप लगाया था कि जैन ने 14 फरवरी 2015 से 31 मई 2017 की अवधि के दौरान दिल्ली सरकार में एक मंत्री के पद पर रहते हुए अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित की थी जो उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक थी। सीबीआई के अनुसार जैन की पत्नी और अन्य आरोपियों पर भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत अपराध करने का आरोप है।

इससे पहले, ईडी ने 31 मार्च, 2022 को जैन द्वारा लाभकारी स्वामित्व वाली और नियंत्रित कंपनियों से संबंधित 4.81 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया था। जैन को इसके बाद ईडी द्वारा 30 मई 2022 को पीएमएलए की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया गया था। मामले में आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें- Delhi AAP Sammelan: कौन हैं सुरिंदर जो आप HQ में रहते हैं? विधायक ने कहा- कभी लालच का ख्याल आए तो इनको याद कर लेना

19 अगस्त को पड़े मनीष सिसोदिया के घर सहित कई ठिकानों पर सीबीआई के छापे

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई, CBI) ने 19 अगस्त को दिल्ली सरकार के आईएएस अधिकारी और दिल्ली के पूर्व आबकारी आयुक्त आर गोपी कृष्णा और सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 19 अन्य स्थानों पर छापेमारी की थी। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली की शराब नीति 2021 (Delhi Liquor Policy 2021) में अनियमितताओं के आरोप में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। मामले में अब सीबीआई के साथ ईडी की एंट्री हो गई है।

शराब नीति 2021 को लेकर यह आरोप लगा है कि नई नीति से दिल्ली एक्साइज एक्ट और दिल्ली एक्साइज रूल्स का साफतौर पर उल्लंघन हुआ है। शराब बेचने वालों की लाइसेंस फीस माफ करने से दिल्ली सरकार को 144 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। यह भी आरोप है कि आबकारी मंत्री के तौर पर मनीष सिसोदिया ने प्रावधानों की अनदेखी की।

दिल्ली सरकार में सबसे प्रभावशाली मंत्री

दिल्ली सरकार (Delhi Government) में मनीष सिसोदिया मौजूदा समय में सबसे प्रभावशाली मंत्री हैं। उपमुख्यमंत्री होने के साथ ही उनके पास इस समय सबसे अधिक 18 विभाग हैं। छह विभाग सत्येंद्र जैन के उनके पास आ गए हैं और 12 उनके पास सरकार के गठन के समय से हैं।

ये विभाग हैं उनके पास

इनमें शिक्षा, वित्त, योजना, भूमि और भवन, सेवाएं, पर्यटन, कला, संस्कृति और भाषा, जागरूकता, श्रम, रोजगार, लोक निर्माण विभाग के अलावा स्वास्थ्य, उद्योग, बिजली, गृह, शहरी विकास, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण व जल विभाग शामिल हैं।

आप विधायक भी गिरफ्तार

ओखला से AAP विधायक अमानतुल्लाह खान भी दिल्ली पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (Anti Corruption Branch) की चार दिन की हिरासत में हैं। दिल्ली वक्फ बोर्ड का चेयरमैन रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग करने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया। शनिवार को खान को एसीबी राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने पूछताछ के लिए एंटी कलप्शन ब्रांच (एसीबी) को लिए चार दिन की हिरासत में सौंप दिया। पूछताछ में सामने आए तथ्यों के आधार पर दोबारा उसके अन्य ठिकानों और करीबियों के भी छापेमारी की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, मामले में ईडी की भी एंट्री होने की बात सामने आ रही है।

16 सितंबर को एसीबी ने पूछताछ के बाद की कई ठिकानों पर छापेमारी

अमानतुल्लाह दोपहर करीब तीन बजे एसीबी के पास जांच में शामिल होने पहुंचा था। उससे देर शाम तक पूछताछ जारी थी। अमानतुल्लाह के जवाबों के आधार पर यह छापेमारी की गई। अमानतुल्लाह खान के जामिया के गफूर नगर में रहने वाले सबसे करीबी हामिद अली खान के यहां से अवैध पिस्टल, कारतूस और 12 लाख रुपये बरामद हुए। एक अन्य जगह से भी 12 लाख रुपये नकद मिले थे।

मुख्यमंत्री केजरीवाल केंद्र सरकार पर बोल रहे हमला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भाजपा की केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोल रहे हैं। रविवार को दिल्ली में AAP द्वारा आयोजित किए गए राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन में केजरीवाल ने भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। भाजपा पर भ्रष्टाचार से लड़ने के नाम पर आप को "कुचलने" की कोशिश करने का आरोप लगाया।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि सत्येंद्र जैन किसी अन्य देश में होते तो उन्हें भारत रत्न मिलता, मगर उन्हें जेल में उन्होंने डाला हुआ है। कल अमानतुल्लाह को पकड़ लिया गया। उनके यहां कुछ नही मिला तो अब कह रहे हैं कि अमानतुल्लाह के सहयोगी के यहां मिला है। जबकि अमानतुल्लाह का उससे कोई लेना देना नहीं है। इन्होंने मनीष सिसोदिया के यहां छापा मारा, वहां कुछ नहीं मिला। ये आप के सभी विधायकों को जेल में डालेंगे। अभी सिसोदिया को भी पकड़ेंगे और कैलाश गहलोत को भी पकड़ेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।