मंत्री सत्येंद्र जैन से लेकर विधायक अमानतुल्लाह तक, जांच एजेंसियों के रडार पर आम आदमी पार्टी के नेता
Delhi Government Ministers AAP MLAs दिल्ली सरकार के मंत्री और विधायक सहित आप नेता फिलहाल जांच एजेंसियों की रडार पर हैं। इन भ्रष्टाचार के आरोप में जांच चल रही है। वहीं सत्येंद्र जैन और अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार हो चुके हैं।
By GeetarjunEdited By: Updated: Sun, 18 Sep 2022 08:05 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली सरकार के कई मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अभी जांच एजेंसियों के रडार पर चल रहे हैं। मंत्री सत्येंद्र जैन फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। वहीं, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर आबकारी नीति 2021 (Delhi Excise Policy 2021) में अनियमितताएं मिलने के आरोप में सीबीआई और ईडी जांच कर रही है। वहीं, ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान को भी दिल्ली पुलिस की एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) ने गिरफ्तार कर लिया है। वो चार दिन की हिरासत में हैं।
तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन
दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वह तिहाड़ जेल में बंद है। आबकारी नीति के मामले में उनसे अब ED (प्रवर्तन निदेशालय) भी पूछताछ कर रही है। 16 सितंबर को एक टीम उनसे पूछताछ के लिए तिहाड़ पहुंची थी।
2017 से चल रहा मामला
ईडी ने 2017 में सत्येंद्र जैन, उनकी पत्नी पूनम जैन और अजीत प्रसाद जैन, सुनील कुमार जैन, वैभव जैन और अंकुश जैन के खिलाफ पीसी अधिनियम, 1988 की धारा 13 (2) के साथ 13 (1) (ई) के तहत सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मनी लान्ड्रिंग की जांच शुरू की थी। सीबीआई द्वारा जैन के खिलाफ 3 दिसंबर, 2018 को आरोप पत्र दायर किया गया था। इसमें उनकी पत्नी पूनम जैन और अन्य आरोपी बनाए गए।
ये भी पढ़ें- Delhi Politics: अरविंद केजरीवाल बोले- अमानतुल्लाह खान के बाद अब AAP के ये विधायक जाएंगे जेल? गुजरात में हार से डर रही भाजपा
ईडी और सीबीआइ ने यह लगाया आरोप
ईडी ने यह आरोप लगाया था कि जैन ने 14 फरवरी 2015 से 31 मई 2017 की अवधि के दौरान दिल्ली सरकार में एक मंत्री के पद पर रहते हुए अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित की थी जो उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक थी। सीबीआई के अनुसार जैन की पत्नी और अन्य आरोपियों पर भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत अपराध करने का आरोप है।
इससे पहले, ईडी ने 31 मार्च, 2022 को जैन द्वारा लाभकारी स्वामित्व वाली और नियंत्रित कंपनियों से संबंधित 4.81 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया था। जैन को इसके बाद ईडी द्वारा 30 मई 2022 को पीएमएलए की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया गया था। मामले में आगे की जांच जारी है।ये भी पढ़ें- Delhi AAP Sammelan: कौन हैं सुरिंदर जो आप HQ में रहते हैं? विधायक ने कहा- कभी लालच का ख्याल आए तो इनको याद कर लेना
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।