Amanatullah Arrest: वक्फ बोर्ड के सड़े-गले मामले में ED ने मारा छापा, अमानतुल्लाह की गिरफ्तारी पर बोले AAP नेता
Amanatullah Khan Arrest आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी दिल्ली वक्फ बोर्ड में नियुक्तियों और इसकी संपत्तियों को पट्टे पर देने में कथित अनियमितताओं के संबंध में की गई है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा चाहे जो कर ले आम आदमी पार्टी का हौसला नहीं तोड़ पाएगी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के बाद से AAP भाजपा पर हमलावर हो गई है। आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि ईडी ने वक्फ बोर्ड के पुराने सड़े-गले मामले में छापा मारा और आप विधायक को गिरफ्तार किया है।
भारद्वाज ने कहा कि इस मामले में ACB और CBI की जांच में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी थी। भाजपा चाहे जो कर ले, आम आदमी पार्टी का हौसला नहीं तोड़ पाएगी।
AAP विधायक Amanatullah Khan जी की गिरफ्तारी पर महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता | LIVE https://t.co/FEo2B4KjRz
— AAP (@AamAadmiParty) September 2, 2024
एसीबी-सीबीआई की जांच में नहीं मिला कुछ
एसीबी ने जब गिरफ्तारी की तो खूब ड्रामेबाजी की गई। मामले में कुछ भी निकला नहीं। मामला फिर सीबीआई को भेज दिया गया। यहां जांच की गई, गिरफ्तारी हुई। यहां भी कोई पैसे का लेन-देन नहीं निकला। कोई भी भ्रष्टाचार नहीं निकला। नौकरी के एवज में कोई भी फायदा नहीं दिया गया।अब यही मामला तीसरी एजेंसी ईडी को दे दिया गया। ईडी ने ओखला में उनकी तीन कमरों के फ्लैट में छापा मारा। सुबह बुलाकर रात 11 बजे तक अमानतुल्लाह से पूछताछ की गई। उसके बाद कई महीनों तक कुछ नहीं किया गया। मामले में अब तक कुछ नहीं मिला तो अब ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया है।ये भी पढ़ें- क्या है दिल्ली वक्फ बोर्ड घोटाला, जिसमें AAP विधायक अमानतुल्लाह खान हुए गिरफ्तार
ईडी ने सुबह की थी छापामारी
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ओखला से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान को सोमवार दोपहर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी दिल्ली वक्फ बोर्ड में नियुक्तियों और इसकी संपत्तियों को पट्टे पर देने में कथित अनियमितताओं के संबंध में की गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।