Delhi News: AAP नेताओं ने संसद परिसर में किया विरोध-प्रदर्शन, केजरीवाल को रिहा करने की मांग; बोले- ED-CBI का दुरुपयोग करो बंद
Delhi News सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आप नेताओं ने गुरुवार को संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने केजरीवाल को रिहा करने की मांग की। प्रदर्शन में शामिल आप नेताओं ने कहा कि सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी। उधर ईडी के बाद सीबीआई ने हाल ही में केजरीवाल को कोर्ट से गिरफ्तार किया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आप (AAP) सांसदों ने गुरुवार को संसद परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन में शामिल हुए ये नेता
इस दौरान संजय सिंह, डॉ. संदीप पाठक, एनडी गुप्ता, गुरमीत सिंह मीत हेयर, मलविंदर सिंह कंग, डॉ. राज कुमार चब्बेवाल और संजीव अरोड़ा विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
'तानाशाही नहीं चलेगी'
इस दौरान सभी आप नेता अपने हाथों में 'केजरीवाल को रिहा करो', 'तानाशाही नहीं चलेगी', 'ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग बंद करो' के पोस्टर लिए प्रदर्शन करते नजए आए।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।