Arvind Kejriwal Bail: सत्य की शक्ति से टूटे तानाशाह की जेल के ताले, पढ़ें- रिहाई पर AAP नेताओं ने क्या कहा?
Arvind Kejriwal Bail सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आप कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। आप नेताओं ने अपने एक्स अकाउंट पर खुशी जाहिर करते हुए पोस्ट की है। मनीष सिसोदिया और राघव चड्ढा समेत कई नेताओं ने बड़े बयान दिए हैं। पढ़िए आखिर आप नेता ने केजरीवाल की जमानत पर क्या-क्या लिखा है।
डिजिटल डेल्क, नई दिल्ली। Delhi Excise Policy Case दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर आप कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आप नेताओं ने अलग-अलग रिएक्शन दिए हैं।
मनीष सिसोदिया ने क्या कहा?
आप नेता मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बड़ा बयान दिया है। सिसोदिया ने लिखा कि सत्यमेव जयते-सत्य की शक्ति से टूटे तानाशाह की जेल के ताले। उन्होंने लिखा कि झूठ और साजिशों के खइलाफ लड़ाई में आज पुनः सत्य की जीत हुई है।
सिसोदिया आगे लिखते हैं कि एक बार पुनः नमन करता हूं बाबा साहेब अंबेडकर जी की सोच और दूरदर्शिता को, जिन्होंने 75 साल पहले ही आम आदमी को किसी भावी तानाशाह के मुकाबले मजबूत कर दिया था।
केजरीवाल की जमानत पर और क्या बोले मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आज मुख्यमंत्री को जमानत दे दी है। यह हम सब के लिए बहुत भावुक क्षण है। हमारे नेता, हमारे राजनीतिक गुरु अरविंद केजरीवाल भाजपा के तमाम कुचक्रों के बाद जेल से बाहर आ रहे हैं, भाजपा की तमाम साजिशें रखी की रखी रह जाएंगी। लेकिन बात सिर्फ अरविंद केजरीवाल की जमानत की नहीं है। आज सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा को भी एक बहुत बड़ा संदेश दे दिया है कि तुम्हें अपनी तानाशाही बंद करनी पड़ेगी। आज का सुप्रीम कोर्ट का आदेश भाजपा पर कड़ा तमाचा है कि आए एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हो, आप ने सीबीआई को पिंजरे में कैद कर रखा है।
सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला केवल हमारे लिए ही नहीं पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण है। जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने साफ संदेश दे दिया है कि अगर कोई उन पर तानाशाही करेगा तो उनकी रक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट है। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि तानाशाही के खिलाफ जनता की रक्षा के लिए देश का कानून है।
सिसोदिया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा अरविंद केजरीवाल की जमानत बीजेपी के मुंह पर कड़ा तमाचा है। कोर्ट ने कहा जांच एजेंसियों का दुरुपयोग गलत है। कहा कि सुप्रीम कोर्ट का सभी को संदेश तानाशाही ताकतों के खिलाफ मजबूती से खड़ा संविधान है। भारतीय जनता पार्टी ने ईडी सीबीआई को तोता मैना बनाया हुआ है। अरविंद केजरीवाल तमाम षड्यंत्रों को हराकर बरी हुए। सिसोदिया ने कहा कि तमाम साजिशों का पर्दाफाश हुआ और ईडी से जमानत के बाद सीबीआई ने बीजेपी की मंशा से अरेस्त किया था।
यह भी पढ़ें- Arvind Kejriwal Bail: जमानत के बाद तिहाड़ से बाहर आएंगे केजरीवाल, 'जेल' से 'बेल' तक की पढ़ें इनसाइड स्टोरीवहीं, शिक्षा मंत्री आतिशी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि सत्यमेव जयते। आतिशी ने आगे लिखा कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।