'शादी के बाद अच्छे-अच्छे शांत हो जाते हैं', सौरभ भारद्वाज ने राघव चड्ढा पर क्यों कही ये बात; मालीवाल पर भी बोले
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने हाल ही में एक इंटरव्यू में राघव चड्ढा की खामोशी का कारण बताया है। सौरभ का कहना है कि राघव की शादी के बाद से ही वह शांत हो गए हैं और पारिवारिक जीवन का आनंद ले रहे हैं। इसके साथ ही सौरभ ने स्वाति मालीवाल को लेकर भी अपनी राय रखी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में नई शराब नीति में घोटाले के चलते जब से दिल्ली के मुख्यमंत्री जेल में बंद हैं, तब से ही आम आदमी पार्टी के युवा नेता राघव चड्ढा की खामोशी पर सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक में चर्चा होती ही रही है।
इसी मामले पर अब सौरभ भारद्वाज का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने राघव चड्ढा की खामोशी का कारण बताया है। दरअसल सौरभ भारद्वाज ने हाल में एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया है।
इस लंबे इंटरव्यू का एक हिस्सा काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उनसे पार्टी के बड़े नेताओं राघव चड्ढा और स्वाति मालीवाल को लेकर सवाल पूछा गया था।
राघव पर क्या बोल गए सौरभ
जब सौरभ से पूछा गया कि क्या राघव पार्टी से अलग हो जाएंगे तो सौरभ ने कहा, 'राघव का तो मुझे नहीं लगता... राघव की तो लगता है सिर्फ अफवाहें हैं, शादी के बाद तो अच्छे-अच्छे शांत हो जाते हैं।'
सौरभ के इस जवाब पर इंटरव्यूअर ने कहा कि यहां राजनीति की बात हो रही है परिणीति नहीं तो सौरभ पहले हंसे फिर बोले, 'मुझे लगता है ये शादी का ही इफेक्ट है।'
सौरभ ने कहा, 'आदमी थोड़ा सा पारिवारिक हो जाता है, थोड़ा घूमना-फिरना ये सब शुरू हो जाता है। ठीक है उसकी उम्र है, उसको एंज्वॉय करने दो।'
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।