Move to Jagran APP

'शादी के बाद अच्छे-अच्छे शांत हो जाते हैं', सौरभ भारद्वाज ने राघव चड्ढा पर क्यों कही ये बात; मालीवाल पर भी बोले

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने हाल ही में एक इंटरव्यू में राघव चड्ढा की खामोशी का कारण बताया है। सौरभ का कहना है कि राघव की शादी के बाद से ही वह शांत हो गए हैं और पारिवारिक जीवन का आनंद ले रहे हैं। इसके साथ ही सौरभ ने स्वाति मालीवाल को लेकर भी अपनी राय रखी।

By Jagran News Edited By: Pooja Tripathi Updated: Wed, 28 Aug 2024 03:02 PM (IST)
Hero Image
राघव चड्ढा की चुप्पी पर सौरभ भारद्वाज ने ली चुटकी। फाइल फोटो
 डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में नई शराब नीति में घोटाले के चलते जब से दिल्ली के मुख्यमंत्री जेल में बंद हैं, तब से ही आम आदमी पार्टी के युवा नेता राघव चड्ढा की खामोशी पर सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक में चर्चा होती ही रही है।

इसी मामले पर अब सौरभ भारद्वाज का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने राघव चड्ढा की खामोशी का कारण बताया है। दरअसल सौरभ भारद्वाज ने हाल में एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया है।

इस लंबे इंटरव्यू का एक हिस्सा काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उनसे पार्टी के बड़े नेताओं राघव चड्ढा और स्वाति मालीवाल को लेकर सवाल पूछा गया था।

राघव पर क्या बोल गए सौरभ

जब सौरभ से पूछा गया कि क्या राघव पार्टी से अलग हो जाएंगे तो सौरभ ने कहा, 'राघव का तो मुझे नहीं लगता... राघव की तो लगता है सिर्फ अफवाहें हैं, शादी के बाद तो अच्छे-अच्छे शांत हो जाते हैं।'

सौरभ के इस जवाब पर इंटरव्यूअर ने कहा कि यहां राजनीति की बात हो रही है परिणीति नहीं तो सौरभ पहले हंसे फिर बोले, 'मुझे लगता है ये शादी का ही इफेक्ट है।'

सौरभ ने कहा, 'आदमी थोड़ा सा पारिवारिक हो जाता है, थोड़ा घूमना-फिरना ये सब शुरू हो जाता है। ठीक है उसकी उम्र है, उसको एंज्वॉय करने दो।'

स्वाति मालिवाल के बारे में क्या-क्या कहा

इसी इंटरव्यू में सौरभ पार्टी टूटने का जिक्र कर रहे थे तब उनसे पूछा गया कि क्या पार्टी के तोड़फोड़ के हिस्से में राघव चड्ढा और स्वाति मालीवाल भी आते हैं। तब सौरभ ने कुछ सेकंड सोचते हुए कहा कि कहना मुश्किल है।

उन्होंने कहा कि राघव का तो मैं कह सकता हूं कि वो इस सब में नहीं है। लेकिन स्वाति मालीवाल का मामला कोर्ट में है। इस पर जब उनसे पूछा गया कि वो आप के कोटे से राज्यसभा की सदस्य हैं और आप ही के खिलाफ संसद में बोल रही हैं।

सौरभ ने कहा मैं ये समझता हूं कि उनको कोई पॉलिटिकल पार्टी नहीं लेगी। राज्यसभा में वो रहेंगे 5-6 साल, जो उनकी किस्मत में था।

'मुझे नहीं लगता ऐसा हुआ होगा'

जब सौरभ से पूछा गया कि आप महिला सुरक्षा की बात करते हैं और केजरीवाल से मिलने जाती हैं मालीवाल तो उनको पीट दिया जाता है। इस पर सौरभ बोले कि मामला कोर्ट में है तो मैं ज्यादा बोलना नहीं चाहता। ये बात तर्क संगत नहीं लगती, नॉर्मल नहीं लगती कि सीएम के ड्रॉइंग रूम में सीएम का सचिव किसी को लात-घूंसे मारेगा। ये बात सही नहीं लगती।

ऐसा मुझे नहीं लगता हुआ होगा। बाकी देखिए सबूत हैं, सबूत पेश करेंगे। अभी तो बिभव अंदर ही हैं। तीन महीने हो गए हैं और अभी बिना ट्रायल के ही अंदर हैं। उन पर कुछ साबित नहीं हुआ है। स्वाति ने राह तो अलग चुन ली है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।