'मुझे गिरफ्तार करने मेरे घर पहुंची ED की टीम', AAP विधायक अमानतुल्लाह खान का दावा
आम आदमी पार्टी के विधायक Amanatullah Khan ने एक्स पर पोस्ट कर दावा किया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम उन्हें गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंची है। अमानतुल्लाह खान दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच के घेरे में हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने उनके पोस्ट का कोई जवाब नहीं दिया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) के घर सोमवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पहुंची है। इस संबंध में आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने दावा करते हुए कहा कि ईडी की एक टीम उन्हें गिरफ्तार करने उनके घर पहुंची है।
बता दें कि आप विधायक दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन एजेंसी की जांच के घेरे में हैं। आप विधायक ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "ईडी के लोग मुझे गिरफ्तार करने के लिए मेरे घर पहुंचे हैं।"आखिर ये तानाशाही कब तक?- आप विधायक
इसी कड़ी में एक वीडियो जारी कर कहा, अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कटपुतली ईडी मेरे घर पर पहुंच चुकी है, मुझे और आप नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा। ईमानदारी से अवाम की खिदमत करना गुनाह है? आखिर ये तानाशाही कब तक?
अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कटपुतली ED मेरे घर पर पहुँच चुकी है, मुझे और AAP नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा।
ईमानदारी से अवाम की ख़िदमत करना गुनाह है?
आख़िर ये तानाशाही कब तक?#EDRaid #Okhla pic.twitter.com/iR2YN7Z9NL
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) September 2, 2024
ये भी पढ़ें-दिल्ली वक्फ बोर्ड भर्ती मामला: अनियमितता मामले में दो आरोपितों को जमानत से इनकार, अमानतुल्लाह खान भी हैं आरोपीमारपीट मामले में बुरे फंसे AAP विधायक, नोएडा के साथ-साथ दिल्ली पुलिस की टीम अमानतुल्लाह के आवास पर पहुंचीईडी की कार्रवाई पर आप नेताओं ने गुस्सा जाहिर करते हुए भाजपा पर हमला बोला है। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, " ईडी का बस यही काम रह गया है। बीजेपी के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबा दो, तोड़ दो। जो टूटे नहीं, दबे नहीं उसे गिरफ्तार करके जेल में डाल दो।"
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।