Amanatullah Khan Arrest: छह घंटे चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद AAP विधायक अमानतुल्लाह गिरफ्तार, ED ने लिया एक्शन
आम आदमी पार्टी के विधायक Amanatullah Khan को ईडी ने सोमवार दोपहर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले आज सुबह उनके दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी की गई। यह गिरफ्तारी दिल्ली वक्फ बोर्ड में नियुक्तियों और इसकी संपत्तियों को पट्टे पर देने में कथित अनियमितताओं के संबंध में की गई है। इसे लेकर आप नेताओं ने भाजपा पर हमला बोला है।
BJP की ED ने फ़र्ज़ी केस में विधायक अमानतुल्लाह खान को हिरासत में लिया।
तानाशाह के ज़ुल्म के आगे क्रांतिकारी नहीं झुकेंगे🔥💯
Team AK pic.twitter.com/qagcPnEKNZ
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) September 2, 2024
अमानतुल्लाह और ED अफसरों के बीच चला हाई वोल्टेड ड्रामा
इस दौरान विधायक और अधिकारियों के बीच हाई वोल्टेड ड्रामा चला। इसका एक वीडियो सोशल पर प्रसारित हुआ। इसमें विधायक कह रहे हैं कि यदि उनकी गिरफ्तारी से सास की मौत हो गई तो इसकी जिम्मेदारी ईडी के अधिकारी लेंगे। इस पर अधिकारियों ने कहा कि आप तेज आवाज में बात कर खुद ही उन्हें परेशान कर रहे हैं। इसके बाद एजेंसी ने स्थानीय पुलिस को मदद के लिए बुलाया। भारी सुरक्षा के बीच एजेंसी ने करीब छह घंटे के बाद अमानतुल्लाह को गिरफ्तार कर लिया। फिर उन्हें टीम पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय ले गई।अमानतुल्लाह ने कहा- आखिर ये तानाशाही तब तक
वहीं, मामले को लेकर विधायक ने एक्स पर एक वीडियो जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा कि “अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कटपुतली ईडी मेरे घर पर पहुंच चुकी है। मुझे और आप नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा। ईमानदारी से अवाम की खिदमत करना गुनाह है? आखिर ये तानाशाही कब तक?विधायक ने कहा कि उन्होंने ईडी के सभी नोटिस का जवाब दिया है। फिर भी फर्जी आरोप लगाए जा रहे हैं। अमानतुल्लाह खान ने कहा कि वह सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि मेरी पार्टी को भी परेशान कर रहे हैं। उनका मकसद है हमें तोड़ना और हमें अलग करना है।ये था मामला?
आप विधायक पर दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोप है कि उन्होंने बोर्ड का अध्यक्ष रहते हुए 32 लोगों की अवैध रूप से भर्ती की। इसके अलावा फंड का गलत इस्तेमाल किया। साथ ही उन्होंने अवैध रूप से दिल्ली वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियों को किराए पर दिया।अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कटपुतली ED मेरे घर पर पहुँच चुकी है, मुझे और AAP नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा।
ईमानदारी से अवाम की ख़िदमत करना गुनाह है?
आख़िर ये तानाशाही कब तक?#EDRaid #Okhla pic.twitter.com/iR2YN7Z9NL
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) September 2, 2024