लाभ का पद: कोर्ट के फैसले के बाद विधानसभा पहुंचे 'आप' के विधायक, बजट सत्र में लिया भाग
विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल के निर्देश के तहत ये विधायक सदन में पहुंचे। इस दौरान 'आप' के अन्य विधायकों ने भारत माता की जय के नारे लगाए।
नई दिल्ली [जेएनएन]। लाभ का पद मामले में दिल्ली हाई कोर्ट से राहत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के 19 विधायकों ने शुक्रवार दोपहर दिल्ली विधानसभा पहुंचकर बजट सत्र में भाग लिया। विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल के निर्देश के तहत ये विधायक सदन में पहुंचे। इस दौरान 'आप' के अन्य विधायकों ने भारत माता की जय के नारे लगाए।
विधायकों के साथ केजरीवाल ने की बैठक
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि चुनाव आयोग ने विधायकों का पक्ष सुने बिना ही अयोग्य ठहरा दिया था। कोर्ट से मिली राहत एक अच्छी सूचना है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि विधायकों को कोर्ट से फौरी राहत मिली है। चुनाव आयोग को इस मामले में जल्द कार्यवाही पूरी करनी चाहिए। शाम को इन 19 विधायकों के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैठक की।
रद हुआ ओपी शर्मा का निलंबन
बजट सत्र में अब भाजपा विधायक ओपी शर्मा भी भाग ले सकेंगे। कुछ दिन पहले परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को लेकर हुए विवाद में विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया था। नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने उनका निलंबन रद करने की मांगी की। इसके बाद सभी सदस्यों ने ओपी शर्मा के निलंबन को रद करने के प्रस्ताव का समर्थन किया। हालाकि, शर्मा को अपने व्यवहार में बदलाव लाने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: लाभ का पद: विधायकों से हटा अयोग्यता का कलंक, 'आप' के लिए मुश्किल रहे हालात