सुनीता केजरीवाल से मिले आप सांसद हरभजन सिंह, CM अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य और पंजाब के मुद्दों पर हुई बात
आप सांसद और क्रिकेटर हरभजन सिंह ने आज दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की। दोनों के बीच अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य और पंजाब के मुद्दों को लेकर बातचीत हुई। हरभजन सिंह ने सुनीता केजरीवाल को आश्वस्त किया कि वह केजरीवाल और उनकी नीतियों पार्टी के साथ हमेशा खड़े हैं। हरभजन सिंह ने राज्यसभा कार्यवाही में भी हिस्सा लिया।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल जी से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। उन्होंने उनसे मिलकर अरविंद केजरीवाल का हाल-चाल जाना और पंजाब के मुद्दों पर भी बात की। उन्होंने उनको आश्वस्त किया कि वह अरविंद केजरीवाल और उनकी नीतियों, पार्टी के साथ हमेशा खड़े हैं।
इससे पहले, हरभजन सिंह राज्यसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचे। उन्होंने कहा, "पिछले तीन दिनों में मैंने प्रश्नकाल के लिए नोटिस दिया है, लेकिन मुझे बोलने का मौका नहीं मिला। मेरा मुद्दा अमृतसर एयरपोर्ट का विस्तार है। चूंकि अमृतसर से अमेरिका या कनाडा के लिए कोई सीधी उड़ान नहीं है, इसलिए पंजाब के लोगों को पहले दिल्ली आना पड़ता है। अगर उस टर्मिनल को बड़ा किया जाए और वहां से ज्यादा उड़ाने शुरू की जाए तो पंजाब के लोगों को बहुत सुविधा होगी।"
लीजेंड क्रिकेट जीतने के बाद वायरल हुआ वीडियो
बता दें, हाल ही में हरभजन सिंह ने लीजेंड क्रिकेट का खिताब जीतने के बाद तौबा-तौबा के गाने पर डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह लंगड़ाते हुए देखे गए थे। इसके बाद दिव्यांगों के लिए काम करनेवाली संस्था ने उनकी इस वीडियो पर आपत्ति जताई थी और दिल्ली पुलिस को मामले पर संज्ञान लेने। हालांकि बाद में हरभजन सिंह ने माफी भी मांगी थी।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।