Budget 2024: 'दिल्ली का बजट तो मैं अभी से लीक कर सकता हूं', आप सांसद संजय सिंह ने दिया बयान
AAP Protest आप नेताओं ने मंगलवार सुबह संसद के बाहर प्रदर्शन किया। आप नेताओं ने केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। उधर AAP के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने आज पेश होने वाले आम बजट को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली का बजट पेश होने से पहले ही लीक कर सकता हूं। पढ़िए उन्होंने और क्या कहा है?
#WATCH | Aam Aadmi Party MPs including Sanjay Singh and Raghav Chadha protest at Parliament against the alleged misuse of Central Agencies. pic.twitter.com/RZH0xmecFk
— ANI (@ANI) July 23, 2024
10 सालों में करोड़ों भारतीय महंगाई से त्रस्त
AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि पिछले 10 सालों में करोड़ों भारतीय महंगाई से त्रस्त हैं। महंगाई पर लगाम लगाने के लिए क्या किया गया है, यह सभी देखेंगे।किसान लंबे समय से एमएसपी की मांग कर रहे हैं
संजय सिंह Sanjay Singh ने कहा कि किसान लंबे समय से एमएसपी की मांग कर रहे हैं। एनडीए के सहयोगी भी अग्निवीर योजना को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। रोजगार, एमएसपी और महंगाई प्रमुख क्षेत्र होंगे, जहां मुख्य फोकस रहेगा।मैं अभी दिल्ली का बजट लीक कर सकता हूं
उन्होंने कहा कि मैं अभी दिल्ली का बजट लीक कर सकता हूं। पिछले नौ सालों से दिल्ली को 325 करोड़ रुपये से ज्यादा नहीं मिल रहे हैं, सिर्फ इसलिए क्योंकि दिल्ली की जनता ने आप को चुना।सीएम केजरीवाल की हत्या की गहरी साजिश
संजय सिंह ने कहा कि सीएम केजरीवाल का शुगर लेवल 36 बार घटकर 50 तक पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि आप दिल्ली के निर्वाचित मुख्यमंत्री की जिंदगी से खेल रहे हैं। इससे पता चलता है कि मामला सिर्फ उनकी गिरफ्तारी तक सीमित नहीं है, यह अरविंद केजरीवाल की हत्या की गहरी साजिश है।बजट से जुड़े हर अपडेट के लिए यहां क्लिक करें- https://www.jagran.com/budget.html#WATCH | Delhi: AAP MP Sanjay Singh says, "Arvind Kejriwal's sugar level has dropped below 50 for 36 times now... You are playing with the life of Delhi's elected CM... It shows that the case is not limited to his arrest, it is a deep-rooted conspiracy to kill Arvind Kejriwal." https://t.co/JNZUgCR3W1 pic.twitter.com/OhOaGLKuUH
— ANI (@ANI) July 23, 2024