17 करोड़ रुपए के इंजेक्शन के लिए AAP सांसद संजय सिंह ने आम लोगों से मांगी आर्थिक मदद, इस बच्चे को है ये गंभीर बीमारी
AAP पार्टी के सांसद संजय सिंह ने आज एक प्रेसवार्ता की। जिसमें उन्होंने स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी टाइप-2 बीमारी से ग्रसित बच्चे की जिंदगी बचाने के लिए आम लोगों से आर्थिक मदद की अपील की है। जब वह प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर रहे थे तो बच्चे के माता-पिता भी उनके साथ मौजूद थे। उन्होंने कहा कि सभी लोग आगे आएं और 100 रुपए से लेकर अपनी क्षमता के अनुसार सहायता करें।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (एसएमए) टाइप-2 बीमारी से ग्रसित बच्चे की जिंदगी बचाने के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।
इंजेक्शन नहीं लगा तो बच्चे की जांच को खतरा-AAP सांसद
शुक्रवार को उन्होंने बच्चे के माता-पिता की मौजूदगी में प्रेसवार्ता कर कहा कि बच्चे को दो साल की उम्र पूरी होने से पहले बीमारी को ठीक करने का इंजेक्शन नहीं लगा तो उसकी जांच को खतरा हो सकता है।
इंजेक्शन की कीमत 17 करोड़ रुपए-संजय सिंह
इंजेक्शन की कीमत 17 करोड़ रुपए है। मैंने अपनी तरफ से एक लाख रुपए की आर्थिक मदद की है। सभी लोग आगे आएं और 100 रुपए से लेकर अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार कितनी भी मदद करें।क्राउंड फंडिंग के लिए इंपैक्ट गुरु नामक ऐप पर बच्चे का अकाउंट
बच्चे के माता-पिता ने क्राउंड फंडिंग के लिए इंपैक्ट गुरु नामक ऐप पर बच्चे का अकाउंट बनाया है। यहां बच्चे वेहंत जैन से संबंधित सारी जानकारी दी गई है।
बच्चे के नाम से बैंक खाता है, जिसका नंबर 2223330027417243 और आइएफएससी कोर्ड आरएटीएन0वीएएपीआइएस है। इसके अलावा 9871205883 मोबाइल नंबर पर क्यूआर कोड भी बना है।
यह भी पढ़ें: खुशखबरी! आईजीआई एयरपोर्ट पर अब विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए इमिग्रेशन की प्रक्रिया होगी आसान, पढ़ें अपडेट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।