महंगाई को लेकर AAP सांसद राघव चड्ढा का केंद्र पर हमला, कहा- वित्तमंत्री ये न बोलें...मैं टमाटर नहीं खाती
देश महंगाई को लेकर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। AAP सांसद राघव चड्ढा ने मंगलवार को टमाटर के बढ़ते दाम को लेकर भाजपा की केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राघव ने एक पुराना वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि आशा करता हूँ निर्मला जी इस बार ये नहीं बोलेंगी कि - “मैं टमाटर नहीं खाती जी”
By Jagran NewsEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Tue, 27 Jun 2023 06:56 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। देश महंगाई को लेकर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। AAP सांसद राघव चड्ढा ने मंगलवार को टमाटर के बढ़ते दाम को लेकर भाजपा की केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि टमाटर 100 रुपये किलो पार कर चुका है।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि देश को आधार कार्ड की जरूरत नहीं, उधार कार्ड की जरूरत है। पुराने वीडियो वह कहते नजर आ रहे हैं कि डीजल पेट्रोल सौ रुपये प्रति लीटर में बिक रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आटा, दाल, दूध और चावल के दाम आसमान को छू रहे हैं। पुराने वीडियो में प्याज के बढ़ते दाम पर वित्त मंत्री का एक बयान का जिक्र करते हुए कहा, "माननीय वित्तमंत्री जी ने कहा कि मैं प्याज नहीं खाती। वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि टमाटर 100 रुपये प्रति किलो पार कर चुका है। आशा करता हूँ निर्मला जी इस बार ये नहीं बोलेंगी कि - “मैं टमाटर नहीं खाती जी”टमाटर ₹100 प्रति किलो पार कर चुका है। आशा करता हूँ निर्मला जी इस बार ये नहीं बोलेंगी कि - “मैं टमाटर नहीं खाती जी” pic.twitter.com/zff4imzaKv
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) June 27, 2023
बता दें कि देशभर में अचानक टमाटर के दाम बढ़ने से लोग परेशान हैं। देश के कई राज्यों में टमाटर की कीमत 100 रुपये से अधिक पहुंच गई। वहीं, कई शहरों में टमाटर 160 रुपये किलो तक पहुंच गई। दिल्ली में टमाटर की कीमत 100 रुपये प्रति किलो से लेकर 140 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। नोएडा में टमाटर की कीमत 160 रुपये प्रति किलो पहुंच गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।