Move to Jagran APP

सत्येंद्र जैन के खिलाफ एक और जांच के आदेश पर AAP का पलटवार

AAP चीफ स्पोक्सपर्सन प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि इनका केस है कि केंद्र सरकार की सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) ने सत्येंद्र जैन को 7 करोड़ की रिश्वत दी। हमें इंतजार है कि अगर BEL ने रिश्वत दी है तो केंद्र सरकार और LG इनके खिलाफ भी जांच के आदेश देंगे। दिल्ली में अपराध रोकने के लिए 140000 सीसीटीवी लगाए जाने थे।

By Jagran News Edited By: Geetarjun Updated: Tue, 09 Jul 2024 09:01 PM (IST)
Hero Image
सत्येंद्र जैन के खिलाफ एक और जांच के आदेश पर AAP का पलटवार

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आप सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ एक और जांच के आदेश पर आप ने पलटवार किया है। पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि एलजी ने यह जांच भाजपा के इशारे पर सीएम अरविंद केजरीवाल के अच्छे कामों को रोकने के लिए बैठाई है।

मंगलवार को प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता के मुद्दों पर काम करती है और यही भाजपा की सबसे बड़ी दिक्कत है। प्रियंका ने कहा कि यही अपने आप में हास्यास्पद है कि केंद्र सरकार के एक नवरत्न पीएसयू भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने जैन को रिश्वत दी।

इसका मतलब प्रधानमंत्री अपनी सरकार में ही भ्रष्टाचार को नहीं रोक पा रहे हैं। एलजी साहब बेवजह जांच बैठाकर हमारे नेताओं को जेल में रखना चाहते हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।