Move to Jagran APP

'I.N.D.I.A. से निकलने के लिए माहौल बना रही AAP', संदीप दीक्षित के बयान से गठबंधन में फूट को लेकर उठ रहे सवाल

Lok Sabha Election 2024 कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने सोमवार को आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए विपक्षी दलों द्वारा गठित आइएनडीआइए गठबंधन से बाहर निकलने के लिए “माहौल बना रही है।” संदीप 31 अगस्त और एक सितंबर को होने वाली विपक्षी गुट की बैठक और आप द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की रिपोर्ट पर पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे।

By sanjeev GuptaEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Mon, 28 Aug 2023 09:30 PM (IST)
Hero Image
विपक्षी गुट की बैठक पर पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे संदीप दीक्षित। फोटो- जागरण ग्राफिक्स
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने सोमवार को आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए विपक्षी दलों द्वारा गठित आईएनडीआईए गठबंधन से बाहर निकलने के लिए माहौल बना रही है। संदीप 31 अगस्त और एक सितंबर को होने वाली विपक्षी गुट की बैठक और आप द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की रिपोर्ट पर पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे।

अमित शाह ने पहले ही की थी घोषण- संजय सिंह

उन्होंने कहा, ''हमें पता था कि ऐसा होने वाला है। जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं। गृहमंत्री अमित शाह ने सार्वजनिक रूप से घोषणा की है कि आप को क्या करना चाहिए... वे ऐसा करेंगे, इसमें आश्चर्य की कोई बात नहीं है।''

संजय सिंह ने नहीं की कोई टिप्पणी

वहीं, दीक्षित के बयान पर एक सवाल का जवाब देते हुए आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, ''मैं ऐसे महान नेताओं पर टिप्पणी नहीं करना चाहतां।'' मालूम हो कि पहले भी कई मौकों पर दीक्षित विभिन्न मुद्दों को लेकर आप की आलोचना करते रहे हैं।

कांग्रेस खुद को करेगी मजबूत- संदीप दीक्षित

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित हमेशा अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। कुछ दिनों पहले भी उन्होंने गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस का आम आदमी पार्टी(AAP) के साथ गठबंधन हो या ना हो, लेकिन कांग्रेस अपने आपको दिल्ली के सभी जिलों में मजबूत करेगी। उन्होंने कहा था कि किसी भी पार्टी को गठबंधन से इतर सभी जिलों में खुद को मजबूत करने की जरूरत होती ही है।

इसके आगे दीक्षित ने कहा था, ''अगर हम सभी जिलों में अपना आधार मजबूत नहीं करेंगे तो आगामी चुनाव कैसे लड़ेंगे? या हम उनका समर्थन कैसे करेंगे?’’

अलका लांबा के बयान से राजनीतिक गलियारों में मचा था हड़कंप

कुछ दिनों पहले अलका लांबा ने कहा था, '' AAP से गठबंधन करना है या नहीं, इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है, लेकिन हमें सातों सीटों पर खुद को तैयार रहने को कहा गया है। हम दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर तैयारी करेंगे।’’ 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।