Move to Jagran APP

AAP दिल्ली विधानसभा चुनाव में किन उम्मीदवारों को देगी टिकट, गोपाल राय ने कर दिया साफ

दिल्ली विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीनों का समय शेष बचा है। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। इन सबके बीच AAP के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने टिकट को लेकर बड़ा बयान दिया। राय ने कहा कि इस बार भी टिकट वितरण के लिए जनता की राय अहम होगी। पढ़ें पर्यावरण मंत्री ने कितनी सीट जीतने का दावा किया।

By V K Shukla Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 12 Nov 2024 10:04 PM (IST)
Hero Image
टिकट पर फैसला सर्वे में लोगों की प्रतिक्रिया के आधार पर होगा-गोपाल राय। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय (Gopal Rai) ने मंगलवार को कहा दिल्ली विधानसभा चुनावों में टिकट पर फैसला सर्वे में लोगों की प्रतिक्रिया के आधार पर होगा। राय ने कहा कि सब कुछ पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाएगा।

दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों (Delhi Assembly Election 2024) के टिकट वितरण को लेकर गोपाल राय ने कहा कि सर्वे कराने का उद्देश्य मौजूदा विधायकों और टिकट चाहने वालों को ध्यान में रखकर लोगों से फीडबैक लिया जाएगा। कहा कि पार्टी हमेशा से जनता की प्रतिक्रिया को ध्यान में रखकर फैसले लेती आई है और इस बार भी टिकट वितरण के लिए जनता की राय ली जाएगी।

पार्टी का टारगेट 62 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करना-गोपाल राय

बता दें कि सोमवार को किराड़ी में मंडल प्रभारियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि टिकट वितरण पार्टी द्वारा किए गए सर्वेक्षण के साथ साथ विधायकों के कार्य के आधार पर दी जाएगी। इस बार पार्टी का लक्ष्य 62 से ज्यादा सीटों पर विजयी होने का है। केजरीवाल ने बताया था कि इस बार पार्टी टिकट का वितरण काफी सोच-समझकर करने वाली है।

केजरीवाल जिला स्तर पर कर रहे कार्यक्रम-राय

पिछले विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2024) में आप को 62 और भाजपा को आठ सीटें मिली थीं। दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं। कांग्रेस का खाता नहीं खुला था। विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल और पार्टी के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं के साथ जिले स्तर पर सभाएं कर रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल, राष्ट्रीय संयोजक आप। फाइल फोटो

केजरीवाल ने कहा था कह आप से कोई भी नेता चुनाव लड़े, पार्टी कार्यकर्ताओं को ये ध्यान में रखना होगा कि मैं सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ रहा हूं। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में मंडल प्रभारियों की भूमिका अहम होगी।

केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल पर जीत का दिया मंत्र 

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व में सोमवार को तिलक नगर विधानसभा क्षेत्र में जिला सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल पर जीत हासिल करने का मंत्र दिया।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता हमारी सरकार से किसी बात से खुश हो सकती है तो किसी बात से नाराज भी हो सकती है। हो सकता है किसी की गली नहीं बनी, किसी की गली के सामने कूड़ा है। पूर्व सीएम ने कार्यकर्ता से अपील करते हुए कहा कि घर-घर जाकर जनता को ये बताना है कि सारे काम करा देंगे, इतने काम कराए हैं, ये भी करा देंगे। लेकिन एक बात याद रखना कि अगर केजरीवाल चला गया तो बिजली बहुत महंगी हो जाएगी, घर चलाना कठिन हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कैसे होगी जीत? केजरीवाल ने 'जिला सम्मेलन' में दे दी कार्यकर्ताओं को सीख

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।