Delhi Assembly Elections 2025 दिल्ली में साल 2025 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होना है। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी अब तैयारियों को रफ्तार देने जा रही है। 11 नवंबर से ‘आप’ का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू होगा। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। 20 नवंबर तक दिल्ली के 14 जिलों में इस तरह का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। बूथ स्तर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल और बढ़ाने के लिए आम आदमी पार्टी 11 नवंबर से दिल्ली में जिला सम्मेलन कार्यक्रम शुरू करने जा रही है।
जिसके तहत आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे। आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने बताया कि 11 से 20 नवंबर तक दिल्ली के 14 जिलों में यह कार्यक्रम किया जाएगा। पूरे दिल्ली में चुनाव की जिम्मेदारी संभालने के लिए आम आदमी पार्टी के एक लाख पदाधिकारी बनाएगी।
11 नवंबर को किराड़ी और तिलक नगर में होगी सभा
हर जिले में पांच विधानसभा क्षेत्र कवर होंगे। 11 नवंबर से शुरू होने वाला यह सम्मेलन 20 नवंबर तक चलेगी जिसके तहत 11 नवंबर को किराड़ी और तिलक नगर जिला, 12 नवंबर को राजेंद्र नगर और संगम विहार जिला, 15 नवंबर मॉडल टाउन और नजफगढ़ जिला, 16 नवंबर को त्रिलोकपुरी और बाबरपुर जिला, 18 नवंबर को वजीरपुर और नरेला, 19 नवंबर को कड़कड़डूमा और घोंडा, 20 नवंबर को महरौली और नई दिल्ली विधानसभा में होगा।
दिल्ली में हमने जिन विपरीत परिस्थितियों में काम किया, उस काम और अरविंद केजरीवाल के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हम अपनी तैयारी कर रहे हैं। पहले भी हमने अपने कार्यकर्ता और वालंटियर्स के दम पर सरकार बनाई है और विपरीत परिस्थितियों में काम करके दिखाया है।
‘आपका विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम से मिली सफलता-गोपाल राय
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने बुधवार को राज निवास मार्ग, सिविल लाइन में प्रेस वार्ता कर कहा कि दिल्ली विधानसभा की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार सक्रिय है। पिछले दिनों हमने पहले चरण के तहत सभी विधानसभा क्षेत्रों में दिल्ली सरकार द्वारा किए गए कामों और विकास कार्यों का हिसाब-किताब ‘आपका विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम के माध्यम से जनता के सामने पहुंचाने में सफलता हासिल की।
‘आपका विधायक आपका द्वार’ कार्यक्रम के बाद पूरी दिल्ली के अंदर हर बूथ पर बैठकों के द्वारा जिन लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए वॉलंटियर के तौर पर काम करने के लिए जिम्मेदारी ली है। उन सभी लोगों की बूथ कमिटियों का गठन का काम पूरा कर लिया गया है।आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और तमाम वरिष्ठ नेताओं ने दिवाली से पहले दिल्ली की सभी विधानसभाओं में सफलतापूर्वक पदयात्रा संपन्न की है। दिवाली के बाद दिल्ली के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में अरविंद केजरीवाल की पदयात्रा का दूसरा चरण चल रहा है।
अरविंद केजरीवाल पदाधिकारियों को करेंगे संबोधित
गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली चुनावों को मद्देनजर अपनी तैयारियों को तेज करने के लिए हर बूथ पर बनी हमारी कमिटियों और हमारे बूथ व मंडल स्तर के पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए आम आदमी पार्टी अगले 11 नवंबर से जिला पदाधिकारी सम्मेलन शुरू करने जा रही है।इस सम्मेलन के लिए हमने दिल्ली के अंदर संगठनात्मक आधार पर पार्टी के लिहाज से 14 जिले बनाए हुए हैं। हर जिले में पांच विधानसभा क्षेत्र आते हैं। 11 नवंबर से इन 14 जिला सम्मेलनों का आयोजन शुरू होगा। इस जिला सम्मेलन में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे।
उनके साथ-साथ पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे। इस जिला सम्मेलन में बूथ, मंडल, वार्ड और विधानसभा स्तर के सभी पदाधिकारियों को शपथ भी दिलाई जाएगी। इस जिला सम्मेलन में सभी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को अगले विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने का टारगेट दिया जाएगा।गोपाल राय ने बताया कि 11 नवंबर से शुरू हो रहे जिला सम्मेलन में 11 नवंबर को शाम 5 बजे उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा में किराड़ी जिले का सम्मेलन होगा। यह सम्मेलन किराड़ी विधानसभा में फौजी वाटिका, निठारी पुलिया में होगा, जिसमें बाकी विधानसभाओं के पदाधिकारी भी सम्मिलित होंगे।
15 नवंबर को मॉडल टाउन में होगा सम्मेलन
इसी दिन 7 बजे पश्चिमी दिल्ली लोकसभा में तिलक नगर जिले का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न होगा। 12 नवंबर को शाम 5 बजे नई दिल्ली लोकसभा में करोल बाग जिले का जिला सम्मेलन राजेंद्र नगर में किया जाएगा। 12 नवंबर को ही शाम 7 बजे से दक्षिणी दिल्ली लोकसभा में संगम विहार जिले का जिला सम्मेलन संगम विहार विधानसभा के अंदर आयोजित होगा।
15 नवंबर को शाम 5 बजे चांदनी चौक लोकसभा के चांदनी चौक जिले का जिला सम्मेलन मॉडल टाउन में आयोजित किया जाएगा। इसी दिन शाम 7 बजे पश्चिमी दिल्ली लोकसभा के नजफगढ़ जिले का जिला सम्मेलन मटियाला में संपन्न होगा।16 नवंबर को पूर्वी दिल्ली लोकसभा का शाम 5 बजे पटपड़गंज जिले का जिला सम्मेलन त्रिलोकपुरी में आयोजित होगा। इस दिन शाम 7 बजे उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में बाबरपुर जिले का जिला सम्मेलन बाबरपुर बस टर्मिनल में आयोजित किया जाएगा।
गोपाल राय ने आगे कहा कि 18 नवंबर को शाम 5 बजे चांदनी चौक लोकसभा में आदर्श नगर जिले का जिला सम्मेलन वजीरपुर में आयोजित किया जाएगा। 18 नवंबर को ही शाम 7 बजे उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा के अंदर रोहिणी जिले का जिला सम्मेलन नरेला में आयोजित किया जाएगा।
20 नवंबर को नई दिल्ली जिले में होगा प्रोग्राम
19 नवंबर को शाम 5 बजे पूर्वी दिल्ली लोकसभा के शाहदरा जिले का जिला सम्मेलन कड़कड़डूमा सीबीडी ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। 19 नवंबर को ही शाम 7 बजे उत्तर पूर्वी लोकसभा के करावल नगर जिले का जिला सम्मेलन घोंडा विधानसभा में आयोजित किया जाएगा।
20 नवंबर को शाम 5 बजे दक्षिणी दिल्ली लोकसभा के अंतर्गत महरौली का जिला सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। 20 नवंबर को ही शाम 7 बजे नई दिल्ली लोकसभा का नई दिल्ली जिले का जिला सम्मेलन नई दिल्ली विधानसभा में आयोजित किया जाएगा।गोपाल राय ने कहा कि 11 नवंबर से हम जिला सम्मेलन शुरू कर रहे हैं, दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में 14 जिला सम्मेलन होंगे। 20 नवंबर को इसका समापन होगा। हर जिले में 5 विधानसभा हैं, जिसमें बूथ स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे।
इन अलग-अलग जिला सम्मेलनों के माध्यम से करीब 1 लाख बूथ स्तर के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी। यह पदाधिकारी मिलकर 20 नवंबर के बाद आम आदमी पार्टी के अगले चुनावी अभियान की जिम्मेदारी संभालेंगे।
आम आदमी पार्टी और भाजपा का टकराव नहीं-गोपाल राय
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए गोपाल राय (Gopal Rai) ने कहा कि हमें भाजपा से मुकाबला करने की जरूरत नहीं है। जिस तरह से आम आदमी पार्टी की सरकार ने विपरीत परिस्थितियों में भी दिल्ली के अंदर काम किया है, अरविंद केजरीवाल का संदेश और पार्टी के मिशन को लोगों तक पहुंचाने के लिए हम यह पूरा संगठनात्मक ढांचा रिवाइज कर रहे हैं।हमने पहले चुनाव में भी अपने वॉलंटियर्स और कार्यकर्ताओं के दम पर लगातार दिल्ली के अंदर सरकार बनाई है और हमने सरकार बनाकर काम करके दिखाया है। आज की तारीख में भी इतनी तमाम परिस्थितियों के बावजूद दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी की सरकार ने जितना काम किया है, पूरे देश में किसी भी सरकार ने इसका आधा भी काम नहीं किया है।इस संदेश को लेकर हम घर-घर पहुंचने के लिए अपने वॉलंटियर्स की पूरी फोर्स को तैयार कर रहे हैं। जिन लोगों ने जिम्मेदारी ली है, उन लोगों को इस जिला सम्मेलन में शपथ दिलाई जाएगी। मंडल स्तर के पदाधिकारियों को पहचान पत्र और नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। फिर इन पदाधिकारियों के नेतृत्व में हम ग्राउंड की लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे। आम आदमी पार्टी में अभी तक 10,078 मंडल पदाधिकारी और 44,821 बूथ अध्यक्ष व बूथ वॉलंटियर्स नियुक्त हो चुके हैं।हौज खास में छठ (Chhath Puja) को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) और भाजपा (Delhi BJP) के टकराव के सवाल पर गोपाल राय ने कहा कि यह आम आदमी पार्टी और भाजपा का टकराव नहीं है। यह पूर्वांचल के लोगों के प्रति भाजपा के नेताओं में जो नफरत है, उसकी अभिव्यक्ति है।भाजपा इस बात को पचा नहीं पा रही है कि जिस दिल्ली के अंदर भाजपा के नेता पूर्वांचल के लोगों को लेकर नफरती बयान देते थे, आज उसी दिल्ली में एक हजार से ज्यादा जगहों पर धूमधाम से छठ पूजा मनाने की तैयारी चल रही है। गुरुवार को सूर्य देवता को अर्घ देने का उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा, इसकी बेचैनी भाजपा के नेताओं में दिख रही है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले नई टेंशन में केजरीवाल, AAP में चल रहा ये बड़ा खेल; हो सकता है भारी नुकसान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।