काॅलेज के बाहर पुलिस बूथ बनाने की मांग पर अड़ी ABVP, शहीद भगत सिंह कॉलेज की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने शहीद भगत सिंह कॉलेज के बाहर पुलिस बूथ बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बूथ बनाने की आवश्यकता बताई। प्रदर्शनकारियों ने कॉलेज के प्राचार्य और एसएचओ को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखी. उन्होंने पिंक बूथ हमारा अधिकार जैसे नारे लगाए और कॉलेज का मेन गेट बंद कर दिया।
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी/ABVP) ने बुधवार को एक कॉलेज के बाहर पुलिस बूथ बनाने को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। शेख सराय स्थित शहीद भगत सिंह कॉलेज के पास पुलिस बूथ बनाने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया गया।
जानकारी के मुताबिक, एबीवीपी ने कॉलेज के बाहर प्रदर्शन करते हुए मांग की है कि कॉलेज में सुबह और शाम दो पालियों में कक्षाएं चलती हैं। ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बूथ बनाया जाना बहुत जरूरी है। इसे लेकर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन से पहले कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार अत्री और एसएचओ मालवीय नगर को ज्ञापन भी सौंपा।
इस बीच प्रदर्शन में बड़ी संख्या में एबीवीपी के कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे। वे हाथों में बैनर आदि लेकर नारेबाजी करते रहे। वहीं, कॉलेज के सामने पुलिस बूथ बनाने को लेकर उन्होंने तख्तियों पर लिख रखा था कि 'पिंक बूथ हमारा अधिकार' एवं 'नारी सम्मान हमारी पहचान'।
इस दौरान उन्होंने शहीद भगत सिंह कॉलेज का मेन गेट बंद कर रखा था। वहीं, कॉलेज प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की अनहोनी होने से रोकने के लिए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी।
यह भी पढ़ें- DUSU चुनाव से पहले गरमाई राजनीति, रौनक खत्री के दफ्तर को पहुंचाया नुकसान; THAR में की तोड़फोड़
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।