AAP विधायक एसके बग्गा पर रिश्वत लेने का आरोप, भ्रष्टाचार का केस चलाने के लिए दिल्ली HC से अनुमति मांगेगी एसीबी
Delhi politics एसीबी भ्रष्टाचार के मामले में कृष्णा नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक एसके बग्गा पर भ्रष्टाचार का केस चलाने के लिए हाई कोर्ट से अनुमति मांगेगी। विधानसभा अध्यक्ष से अनुमति न मिलने पर एलजी ने भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को अदालत जाने की अनुमति दी है।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Tue, 10 Jan 2023 03:05 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। कृष्णा नगर से आम आदमी पार्टी (आप) विधायक एसके बग्गा पर भ्रष्टाचार का केस चलाने की विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल से अनुमति न मिलने पर दिल्ली पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) दिल्ली हाई कोर्ट का रुख करेगी। बग्गा पर आप कार्यकर्ता राजू सचदेवा से कई बार अलग-अलग बहाने से रिश्वत लेने का आरोप है।
शिकायतकर्ता के अनुसार, बग्गा उनसे कई बार रुपये मांग चुके हैं और उन्होंने उन्हें दिए भी। इसके बाद सात नवंबर, वर्ष 2015 को न्यू गोविंदपुरा के गांधी पार्क में दीवाली उत्सव आयोजित करने और उसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुलाने को लेकर बग्गा ने उनसे पांच लाख रुपये मांगे। इस बात की शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी की। लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने कॉल रिकार्डिंग के साथ एसीबी से शिकायत की।
इस मामले में नौ मार्च, 2018 को एसीबी ने केस दर्ज किया था। फोरेंसिक लैब में बग्गा की आवाज का फोन कॉल की आवाज से मिलान किया गया है और उसे सही पाया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।