Move to Jagran APP

Delhi: पुलिस कस्टडी से आरोपित फरार, पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई; वीडियो वायरल

दक्षिण पूर्वी जिले में पुलिस की कस्टडी से एक आरोपित फरार हो गया। यह घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। लापरवाही बरतने पर पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने तुरंत कार्रवाई कर एसआई मोहित व कांस्टेबल अजय के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने के आदेश दिए है।

By Rajneesh kumar pandeyEdited By: GeetarjunUpdated: Fri, 07 Oct 2022 08:14 PM (IST)
Hero Image
पुलिस कस्टडी से आरोपित फरार, पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दक्षिण पूर्वी जिले में पुलिस की कस्टडी से एक आरोपित फरार हो गया। यह घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। लापरवाही बरतने पर पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने तुरंत कार्रवाई कर एसआई मोहित व कांस्टेबल अजय के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने के आदेश दिए है।

फरार आरोपित की पहचान विक्की अभिषेक सिन्हा (42) के रूप में हुई है। आरोपित के खिलाफ साइबर सेल, बदरपुर में आईपीसी एक्ट 223/224 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें- Delhi: नाबालिग सहित गैंगस्टर गिरफ्तार, ISI और आतंकी संगठन से लिंक; ली थी सलमान खान की हत्या करने की जिम्मेदारी

मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा था

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ 30 सितंबर को साइबर थाने में मामला दर्ज किया था। इस मामले में छह अक्टूबर को पुलिस ने आरोपित विक्की अभिषेक सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया। शाम करीब सात बजे उसे मेडिकल जांच के लाया गया था। इसी दौरान आरोपित पुलिस कस्टडी से फरार हो गया।

ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई

आरोपित के खिलाफ साइबर सेल, बदरपुर में मामला दर्ज है। वहीं, ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एसआइ मोहित व कांस्टेबल अजय के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के आदेश दे दिए गए है। घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपित पुलिस से अपना हाथ छुड़ाकर वहां से भाग रहा है। फुटेज अब वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें- Ghaziabad: दिनदहाड़े परिवार को बंधक बनाकर 24 लाख का डाका, बेटी की शादी के लिए इकट्ठे किए गहने लेकर भागे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।