Move to Jagran APP

Delhi Crime: गुरुद्वारे में तबला बजाने के लेकर हुई हत्या में आरोपित गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि आरकेपुरम सेक्टर-6 स्थित गुरुद्वारे में शुक्रवार सुबह कीर्तन के दौरान झगड़े में दंपति पर जानलेवा हमला हुआ था। घायल दंपति रविंद्र और मनिंदर कौर को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान रविंद्र की मौत हो गई।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Thu, 10 Dec 2020 12:00 PM (IST)
Hero Image
गुरुद्वारे में तबला बजाने पर हेड ग्रंथी रविंद्र ने उसे टोक दिया था।
 दक्षिणी दिल्ली, जागरण संवाददाता। आरकेपुरम गुरुद्वारे में बीते शुक्रवार तबला बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपित को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित घटना के बाद से उत्तर प्रदेश के नगीना शहर में चला गया था। दक्षिण पश्चिमी जिले के पुलिस उपायुक्त इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि आरकेपुरम सेक्टर-6 स्थित गुरुद्वारे में शुक्रवार सुबह कीर्तन के दौरान झगड़े में दंपति पर जानलेवा हमला हुआ था।

घायल दंपति रविंद्र और मनिंदर कौर को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान रविंद्र की मौत हो गई। आरकेपुरम थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्जकर जांच शुरू कर आरोपित को दबोच लिया। तबला बजाने पर हुआ था विवाद पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वारदात वाले दिन गुरुद्वारे में तबला बजाने पर हेड ग्रंथी रविंद्र ने उसे टोक दिया था।

इस बात पर वह गुस्सा हो गया। झगड़े के दौरान ही उसने तबला उठाकर रविंद्र पर हमला कर दिया। जब उसकी पत्नी बीच बचाव के लिए आई तो उस पर भी तबले से हमला किया और फरार हो गया। जानकारी के अनुसार रविन्द्र और दर्शन के बीच इससे पहले भी झगड़े हुए थे, लेकिन गुरुद्वारे के लोगों ने तब उनके बीच समझौता करा दिया था। पुलिस के मुताबिक आरोपित दर्शन पर उत्तराखंड ऋषिकेश में भी एक मुकदमा दर्ज है। इस केस में आरोपित दर्शन बेल पर छूटा हुआ है।

नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

वहीं, आइजीआइ एयरपोर्ट थाना पुलिस ने एयरपोर्ट संचालक कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाकर नौकरी के नाम पर बेरोजगार युवकों से ठगी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को ओडिशा से गिरफ्तार किया है। गिरोह फर्जी वेबसाइट पर युवकों को एयरपोर्ट और एयरलाइंस में नौकरी का झांसा देता था। बाद में आरोपित रजिस्ट्रेशन व अन्य शुल्क के नाम पर रुपये ठग लेता था। गिरोह अब तक 1500 युवकों से 15 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर चुका है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।