Move to Jagran APP

वर्चस्व की जंग में गई बिल्डर दिलशाद की जान, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने किया अहम खुलासा

जमानत पर दिलशाद बाहर आया था। आरोपियों ने अपने रिश्तेदार शादाब पर हुए हमले का बदला लेने के लिए दिलशाद को जान से मारने की साजिश रची, जिसे सोमवार को अंजाम दिया गया।

By Edited By: Updated: Tue, 04 Sep 2018 09:43 PM (IST)
Hero Image
वर्चस्व की जंग में गई बिल्डर दिलशाद की जान, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने किया अहम खुलासा
नई दिल्ली [जेएनएन]। पुरानी रंजिश और जामिया नगर क्षेत्र में भूखंडों के व्यवसाय में वर्चस्व की लड़ाई में दिलशाद खान की जान गई। वर्चस्व की इस जंग में हत्या के प्रयास के एक मामले में दिलशाद को जेल भी हुई थी। वह 24 अगस्त को जमानत पर बाहर आया था। हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराने वाले शादाब के दोस्त और रिश्तेदारों ने दिलशाद के जेल से बाहर आते ही उसकी हत्या की साजिश रची, जिसे सोमवार शाम को अंजाम दिया गया।

बदमाशों ने मारी थी गोली 

जामिया नगर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। सोमवार शाम करीब छह बजे बिल्डर और मेरठ में बसपा के जिला पंचायत सदस्य दिलशाद खान की बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। परिजनों के मुताबिक किसी का फोन आने पर वह बुलेट से घर से निकले थे।

दो आरोपी गिरफ्तार 

डीसीपी चिन्मय बिश्वाल ने बताया कि जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। इसके आधार पर दो आरोपियों की पहचान की गई। मंगलवार को दोनों को दबोच लिया गया। उनकी पहचान जाकिर नगर निवासी फहाद खान (18) और जामिया नगर के जोगाबाई एक्सटेंशन निवासी फरहान अंसारी (19) के रूप में हुई है।

जान से मारने की रची साजिश 

पूछताछ में दोनों ने बताया कि 31 मई को प्रॉपर्टी के विवाद में जामिया नगर निवासी शादाब ने दिलशाद के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया था। दिलशाद सहित चार लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था। 24 अगस्त को जमानत पर दिलशाद बाहर आया था। आरोपियों ने अपने रिश्तेदार शादाब पर हुए हमले का बदला लेने के लिए दिलशाद को जान से मारने की साजिश रची, जिसे सोमवार को अंजाम दिया गया।

वर्चस्व की लड़ाई 

हत्या प्रॉपर्टी को लेकर वर्चस्व की लड़ाई और हत्या के प्रयास का बदला लेने के लिए की गई है। हत्या की साजिश में और कौन-कौन शामिल हैं, इसकी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को दिलशाद का शव परिजनों को सौंप दिया गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।