Move to Jagran APP

कोर्ट में इंटर्नशिप कर रही थी खूबसूरत लड़की, दिल हार बैठे मुंशी और वकील; फिर लव ट्रायंगल का हुआ खौफनाक अंत

दिल्ली पुलिस के एक एसीपी के बेटे की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि हत्या की वजह एक लव ट्रायंगल था। मुख्य आरोपी विकास तीस हजारी कोर्ट में मुंशी था और लक्ष्य (मृतक) भी कोर्ट में ही वकालत करता था। दोनों की एक ही लड़की से जान-पहचान थी। इसी के चलते विकास ने लक्ष्य को रास्ते से हटाने की साजिश रची।

By shamse alam Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Wed, 25 Sep 2024 01:00 PM (IST)
Hero Image
विकास ने लक्ष्य को रास्ते से हटाने की साजिश रची। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
शमसे आलम, बाहरी दिल्ली। दिल्ली पुलिस के एक एसीपी के बेटे की हत्या कर दी गई थी। जांच बढ़ी, तो पता चला कि उनके बेटे का अंतिम लोकेशन दिल्ली से 65 किलोमीटर दूर हरियाणा स्थित एक नहर के पास मिला। दिल्ली पुलिस को यह समझते देर नहीं लगी कि युवक की हत्या करके नहर में शव को ठिकाने लगा दिया गया है।

सर्द दिन व रात में दिल्ली पुलिस की 12 टीमों में 100 से अधिक पुलिस के जवान सर्च अभियान में जुट गए, क्योंकि मामला हाई-प्रोफाइल था। अंत में पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपित समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर नहर से कई दिनों बाद शव भी बरामद कर लिया गया।

युवती के चक्कर में हुई हत्या

आरोपित की पहचान विकास और अभिषेक के रूप में हुई। विकास मुख्य आरोपित था। वह तीस हजारी कोर्ट में मुंशी था, जबकि मृतक लक्ष्य भी कोर्ट में अधिवक्ता था। वहीं जिस युवती के चक्कर में हत्या हुई वह भी तीस हजारी कोर्ट में इंटर्नशिप कर रही थी।

बाहरी-उत्तरी जिला के स्पेशल स्टाफ में तैनात एसीपी आपरेशन यशपाल सिंह के बेटे लक्ष्य 22 जनवरी 2024 को अपनी कार से सोनीपत एक शादी में जाते हैं, लेकिन 23 जनवरी को रहस्यमय परिस्थितियों में उनके लापता होने का मामला सामने आता है।

पुलिस की 10 टीमें की गई थी गठित

एसीपी ने खुद 23 जनवरी को समयपुर बादली थाने में लक्ष्य के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 24 घंटे तक कुछ भी पता नहीं चलने पर गुमशुदगी को अपहरण में तब्दील कर दिया जाता है। एसीपी के बेटे के लापता व हत्या किए जाने की आशंका से दिल्ली पुलिस में सनसनी फैल जाती है। ॉ

पुलिस हरकत में आती है। आनन-फानन में स्पेशल स्टाफ, क्राइम ब्रांच, एएटीएस, साइबर पुलिस समेत स्थानीय पुलिस की 10 टीमें गठित की जाती है। सभी टीमें जांच में जुट जाती है।

मुख्य आरोपित के दोस्तों खोला था राज

22 जनवरी की रात लक्ष्य के साथ शादी में गए लोगों के बारे में जांच टीम जानकारी जुटाती है। 26 जनवरी को पूछताछ के लिए एक संदिग्ध अभिषेक को पुलिस हिरासत मे लेती है। पूछताछ के दौरान संदिग्ध युवक ने अनपा जूर्म कबूल करते हुए, लक्ष्य की हत्या करने और शव को पानीपत में नहर में फेंकने की बात बताता है।

इसकी निशानदेही पर पुलिस ने मुख्य आरोपित विकास को 28 जनवरी को दबोच लिया। पूछताछ में पहले आरोपित पुलिस को गुमराह करने के लिए पैसों की लेन देन में हत्या करने की बात बताई।

पैसों की लेनदेन नहीं, युवती के चक्कर में हुई थी हत्या

पुलिस जांच में पता चला कि लक्ष्य की हत्या रुपयों के लेनदेन के लिए नहीं, बल्कि तीस हजारी कोर्ट में इंटर्नशिप कर रही एक युवती को लेकर की गई थी। मुख्य आरोपित विकास इस युवती को पसंद करता था। उसे डर था कि कहीं युवती लक्ष्य को न पसंद करने लग जाए। जिसके बाद आरोपित ने अपने एक दोस्त के साथ लक्ष्य को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

फिर एक शादी समारोह से लौटने के दौरान हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपित विकास और उसके सहयोगी अभिषेक के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दायर की है। चार्जशीट में 53 गवाह बनाए गए हैं।

पांच से छह डिग्री सेल्सियस में शव ढूंढना नहीं था आसान

जिस नहर में शव को आरोपितों ने फेंका था, उस नहर में 15 से 16 फीट पानी था। सर्च ऑपरेशन के पहले दिन कुछ भी पता नहीं चला। इसके बाद नहर का पानी बंद कराया गया। पानी कम होने के बाद एक दर्जन बोट मंगवाए गए।

फिर एनडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरों ने सर्च आपरेशन शुरू किया। कई दिनों तक कुछ पता नहीं चला। नहर के पानी को और कम किया गया। करीब 15 किलोमीटर के दायरे में सर्च आपरेशन चलाने के बाद नहर से एसीपी के बेटे का शव मिला था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।